मेरठ: जौनपुर जिले में तैनात युपी पुलिस के इंस्पेक्टर का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. इंस्पेक्टर अमित कुमार ने प्रमोशन पाने के लिए जहां पुलिस अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है. वहीं अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म, धमकाने, धोखाधड़ी समेत 14 मामलों को छिपाया है. इंस्पेक्टर की पत्नी ने RTI से प्राप्त जानकारी से उसके कारनामों का काला चिट्ठा खोल कर DGP से उसकी शिकायत की. DGP ने पत्नी की शिकायत एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर का दारोगा के पद से डिमोशन कर दिया है.
पत्नी ने दाखिल की थी RTI
मेरठ के थाना पल्लवपुरम निवासी अमित कुमार युपी पुलिस में दारोगा के पद पर भर्ती हुआ था. दारोगा अमित कुमार की पत्नी मीनाक्षी भी युपी पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं. उन्होंने पति अमित कुमार के खिलाफ आरटीआई दाखिल की थी. RTI के तहत मिली जानकारी में खुलासा हुआ है कि सब इंस्पेक्टर हुए अमित कुमार के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और धोखाधड़ी समेत विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं. पत्नी मीनाक्षी के मुताबिक जिस वक्त अमित कुमार वाराणसी क्राइम ब्रांच में था. उस दौरान उसके खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का मकदमा दर्ज कराया था.
दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद उसने SSP कार्यालय पर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का नाटक किया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बजाए, उसका ट्रांसफर जौनपुर जिले में कर दिया. जिससे उसके हौंसले और ज्यादा बढ़ गए. पत्नी ने बताया कि अमित कुमार पहले भी मेरठ और बुलन्दशहर में विवादों में रह चुका है. मीनाक्षी का आरोप है कि कई साल पहले अमित ने उसको गोली मारकर घायल कर दिया था, लेकिन वह किसी तरह बच गई. अमित के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट एवं उत्पीड़न का मामला मेरठ में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- शराब पीकर लोगों से अभद्रता करने वाला दरोगा निलंबित
पत्नी के खुलासे पर पति का डिमोशन
पत्नी मीनाक्षी का आरोप है कि अमित कुमार ने सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर का प्रमोशन पाने के लिए अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को छिपाकर पुलिस अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने का काम किया है. मीनाक्षी ने जनसूचना अधिकार के तहत पूरी जानकारी जुटाने के बाद युपी DGP से शिकायत की थी. मीनाक्षी के मुताबिक उसने 26 जून 2018 को उत्तर प्रदेश के DGP को अपने पति के कारनामे की शिकायत की थी. शिकायत में उसने बताया था कि अमित कुमार ने पुलिस अधिकारियों को गुमराह एवं धोखा देकर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति की है. अमित ने पदोन्नति के लिए दिए घोषणा पत्र में अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को छुपाया है. शिकायत और RTI में मिले साक्ष्यों के आधार पर DGP ने जांच कराई गई. आरोप सही पाए जाने के बाद इटावा जिले के थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं अब मीनाक्षी की शिकायत पर DGP ने संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर अमित का डिमोशन कर वापस सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात कर दिया.
महंगी गाड़ियों और लड़कियों का शौकीन है अमित
पत्नी मीनाक्षी ने बताया कि अमित कुमार शातिर और अय्याश किस्म का इंसान है. उसके दिमाग पर खाकी का नशा इस कदर चढ़ा हुआ है कि उसका नाजायज फायदा उठाता रहता है. आए दिन नई-नई लड़कियों के साथ रहना उसका शौक है. उसने अमित की इन हरकतों का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी. कई बार अमित कुमार उसकी बुरी तरह से पिटाई कर चुका है. पति की मारपीट से तंग आकर मीनाक्षी बच्चों को लेकर अमित से अलग मेरठ में रहने लगी. पत्नी ने बताया कि अमित कुमार को सिर्फ लड़कियों का ही शौक नहीं बल्कि मंहगी गाड़ियों का भी शौक रखता है. कुछ दिन पहले ही वाराणसी से उसने 45 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी निकलवाई है. जबकि होंडा की WRV, बुलेट बाइक और स्कूटी पहले से ली हुई है.