मेरठ: जनपद के आबूलेन क्षेत्र में एक सफेद रंग की कार में युवक द्वारा मस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी ले रहा है. यातायात पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही कार सवार लड़कों की तलाश की जा रही है.
वहीं, एसपी यातायात जितेंद्र कुमार ने बताया कि यातायात की दृष्टि से यह बहुत गलत है. गाड़ी का नंबर ट्रेस हो चुका है. कार में जो लड़के सवार थे. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने ईवीएम और विधानसभा सत्र पर उठाए सवाल, कहा चर्चा नहीं कराना चाहती सरकार