मेरठ: बसपा पार्षद की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी है कि समर्थकों के साथ पार्षद ने एक परिवार पर हमला किया. पार्षद ने महिला और उसके पति व बच्चों के साथ जमकर मारपीट की. पीड़िता ने पार्षद के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहनपुरी का है. वीडियो में आप बसपा पार्षद की दबंगई साफ देख सकते हैं. वायरल वीडियो में जो शख्स मारपीट करता दिख रहा है, वह बसपा का पार्षद है. पार्षद का नाम प्रसनजीत बताया जा रहा है. किसी बात को लेकर बसपा के पार्षद प्रसनजीत का विजय पाल नामक युवक से झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोग द्वारा उसे छुड़ाना बड़ा मुश्किल हो गया.
मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. विजयपाल ने बसपा पार्षद प्रसनजीत पर आरोप लगाया कि पार्षद ने अपने दबंगों के साथ उसके परिवार के साथ मारपीट की. इसमें उसका बच्चा और पत्नी बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर दे दी है और बसपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहा है।