मेरठः जिले में एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता एक इंस्पेक्टर से धार्मिक आयोजन करने की जिद कर रहे हैं. वहीं इंस्पेक्टर आयोजन को नहीं होने देने की चेतावनी दे रहे हैं. इसी संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी नेता इंस्पेक्टर सिविल लाइन को धार्मिक आयोजन करने की खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक करने वाले कोई और नहीं बल्कि हाल ही में बीजेपी शहर से शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा हैं.
यूपी में सुशासन और सौहार्दपूण माहौल देने का दावा करने वाली बीजेपी फिर एक बार सत्ता में काबिज है. मेरठ में बीजेपी नेताओं और पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर और बीजेपी नेताओं में नोकझोंक हो रही है.
इसे भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब बिना टोल के नहीं दौड़ पाएंगी गाड़ियां, इस दिन से चुकाना होगा टैक्स
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर और बीजेपी नेता एक दूसरे को खुलेआम पब्लिक प्लेस पर खरी-खरी सुना रहे हैं. बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा का कहना है कि 2 मई को सिविल लाइन क्षेत्र में धार्मिक आयोजन से जुड़ी अनुमति के लिए कुछ लोगों ने थाने में आवेदन किया था. लेकिन इंस्पेक्टर ने अनुमति से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता भी कम नहीं वो भी इंस्पेक्टर को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि आयोजन तो होगा ही कोई रोक नहीं सकता.
(नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)