मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड के एक कोचिंग संचालक के घर पर हुई गोलीबारी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ बदमाश कोचिंग संचालक के घर पर फायरिंग करते दिख रहे हैं. बता दें कि गोलीबारी में कोचिंग संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. अभी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
फायरिंग का वीडियो वायरल
उधर हमले की इस घटना का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अज्ञात बदमाश आभास के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.