ETV Bharat / state

महिला की शिकायत पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने दारोगा को लताड़ा, सुनाई खरी-खोटी

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने मेरठ में एक महिला की शिकायत पर मवाना थाना के दारोगा को जमकर फटकार लगाई. जनसुनवाई के दौरान सुषमा सिंह ने लोगों के सामने ही दारोगा को खरी-खोटी सुनाई.

etv bharat
यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिला शिकायत पर दरोगा को जमकर फटकार लगाई
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:02 PM IST

मेरठः यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह दो दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंची. इस दौरान जनसुनवाई में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुर होटल में देह व्यापार का धंधा करते हैं. महिला की बात सुनकर उपाध्यक्ष ने संबधित थाने के दारोगा को जमकर फटकार लगाई. इस मामले में उन्होंने अफसरों को तत्काल कारर्वाई करने को निर्देश दिया.

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिला की शिकायत पर दारोगा को फटकार लगाती हुई

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बुधवार को जनसुनवाई कर रही थी. इस दौरान मवाना थाना क्षेत्र से एक महिला घरेलू हिंसा के मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने आई थी. महिला ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह से मुलाकात कर बताया कि 5 महीने पहले उसके ससुर ने उसके साथ गलत नियत से हमला कर रेप करने की कोशिश की थी. जिसमें मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराई थी. 5 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और पति मवाना होटल में देहव्यापार करते हैं. जिसमें उसके ससुर और पति लड़कियों को सप्लाई कर उसका रेट भी लगाते हैं. इसके बाद मवाना थाने के विवेचना कर रहे दारोगा को सुषमा सिंह ने जमकर फटकार लगाते हुए खरी खोटी सुनाई. इसके बाद दारोगा को आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें-बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे
मीडिया से बात करते हुए सुषमा सिंह ने कहा कि जब महिला तमाम साक्ष्य पुलिस को दे रही है. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगी. महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह बेहद ही गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह दो दिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंची. इस दौरान जनसुनवाई में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति और ससुर होटल में देह व्यापार का धंधा करते हैं. महिला की बात सुनकर उपाध्यक्ष ने संबधित थाने के दारोगा को जमकर फटकार लगाई. इस मामले में उन्होंने अफसरों को तत्काल कारर्वाई करने को निर्देश दिया.

यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने महिला की शिकायत पर दारोगा को फटकार लगाती हुई

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बुधवार को जनसुनवाई कर रही थी. इस दौरान मवाना थाना क्षेत्र से एक महिला घरेलू हिंसा के मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराने आई थी. महिला ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह से मुलाकात कर बताया कि 5 महीने पहले उसके ससुर ने उसके साथ गलत नियत से हमला कर रेप करने की कोशिश की थी. जिसमें मवाना थाने में मुकदमा भी दर्ज कराई थी. 5 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और पति मवाना होटल में देहव्यापार करते हैं. जिसमें उसके ससुर और पति लड़कियों को सप्लाई कर उसका रेट भी लगाते हैं. इसके बाद मवाना थाने के विवेचना कर रहे दारोगा को सुषमा सिंह ने जमकर फटकार लगाते हुए खरी खोटी सुनाई. इसके बाद दारोगा को आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें-बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठे
मीडिया से बात करते हुए सुषमा सिंह ने कहा कि जब महिला तमाम साक्ष्य पुलिस को दे रही है. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये पुलिस की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शीर्ष अधिकारियों से बात करेंगी. महिला ने जो भी आरोप लगाए हैं, वह बेहद ही गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.