मेरठ: देश भर में नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स देने के लिए 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है. फास्टैग लेने के बाद वाहन का टैक्स ऑटोमैटिक उसके अकाउंट से कट जाता है, लेकिन अभी फास्टैग के प्रति वाहन स्वामी अधिक जागरूक नहीं दिख रहे हैं. NH-58 पर महज 40 फीसदी वाहनस्वामी ही फास्टैग से टोल टैक्स दे रहे हैं.
फास्टैग के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे वाहन स्वामी
- NH-58 पर स्थित वेस्टर्न टोल प्लाजा पर भी 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य किया गया है.
- यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन निकलते हैं.
- ऐसे टोल प्लाजा, जहां वाहनों की संख्या प्रतिदिन 20 हजार से अधिक है, वहां अभी टोल टैक्स देने के लिए कैश लाइन भी रखी गई है.
- यहां कैश में टैक्स देने वालों की संख्या अधिक होने के कारण दो लाइन में टोल टैक्स लिया जा रहा है.
- टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार अभी जो वाहन टोल प्लाजा पर पहुंच रहे हैं, उनमें से करीब 40 फीसदी ही फास्टैग से टोल टैक्स दे रहे हैं.
- वहीं 60 फीसदी वाहन स्वामी अभी भी कैश में ही टोल टैक्स भर रहे हैं.
- कैश में टोल टैक्स देने वालों को अभी भी लाइन में जाम का सामना करना पड़ रहा है.
अभी 40% वाहन चालक फास्टैग दे रहे हैं. कैश में टोल टैक्स देने वाले वाहन स्वामियों को फास्टैग लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वाहन अधिक देर तक जाम में न फंसे, इसके लिए हैंड मशीन से भी टोल टैक्स लिया जा रहा है.
- मनिंदर विहान, सुरक्षा प्रभारी, टोल प्लाजा