मेरठ: जिले के पल्हैड़ा गांव में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. इस व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट देर रात स्वास्थ्य विभाग को मिली, जिसके बाद उसे रात में ही मेडिकल अस्पताल भर्ती करा दिया गया. सुबह पुलिस ने सभी रास्तों को बंद कर गांव को सील कर दिया. वहीं नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
62 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग को देर रात 62 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात करीब दो बजे गांव में पहुंची. मरीज को उसके घर से मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. साथ ही पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया है.
पल्हैड़ा गांव नगर निगम क्षेत्र में आता है. इस गांव से सटे पल्लवपुरम और मोदीपुरम कॉलोनी में रहने वाला सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस सब्जी विक्रेता से आस-पास की कॉलोनियों के लोग सब्जी खरीदते थे. शुक्रवार सुबह थाना पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के तीन मुख्य मार्ग बैरिकेड लगाकर सील कर दिए.
मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 196
कोरोना पॉजिटिव आया व्यक्ति पिछले करीब एक सप्ताह से बीमार चल रहा था. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि परिवार के सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. इस व्यक्ति से सब्जी खरीदने वालों की चेन बनायी जा रही है. देर रात आई सैंपल रिपोर्ट के बाद अब मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 196 हो गई है. अब तक 56 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.