मेरठ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी अपने लिए संजीवनी की तलाश कर रही है. ऐसे में अब पार्टी "दलित गौरव संवाद" के जरिए प्रदेश भर में दलितों के बीच जाकर उनसे "दलित अधिकार मांग पत्र" भरवाएगी. पार्टी के एससी एसटी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष योगी जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संविधान दिवस तक पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में गांव-गांव जाएंगे. जहां "दलित अधिकार मांग पत्र" भरवाएंगे. साथ ही वहीं रात्रि में विश्राम भी करेंगे.
दलितों के घर विश्राम करेंगे कार्यकर्ता
प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने अंदाज में शुरू कर दी है. जब से कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की कमान अजय राय को दी गई है. तब से पार्टी के कार्यकर्ता विश्राम नहीं कर पा रहे हैं. पार्टी नेतृत्व लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नए-नए टास्क दे रहा है. कांग्रेस पार्टी दलितों में अपनी पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशेष अभियान ‘दलित गौरव संवाद’ की शुरुआत की गई है. जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दलित बस्तियों में चौपाल लगाएंगे. उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए रात्रि में विश्राम भी करेंगे. इसके साथ ही दलितों ने उनके "दलित अधिकार मांग पत्र" को भरवाएगी.
9 अक्टूबर से शुरू हुआ है कार्यक्रम
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (एससी एसटी प्रकोष्ठ) योगी जाटव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पार्टी दलितों को साथ जोड़ने के लिए उनके बीच जाएगी. उन्होंने बताया कि "दलित अधिकार मांग पत्र" और "दलित गौरव संवाद" का यह कार्यक्रम काशीराम के परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर से शुरु किया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा इसकी शुरुआत की गई है. अब पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका पालन करेंगे.
दलितों से मांगा जाएगा सुझाव
योगी जाटव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में कम से कम 500 मांग पत्र भरवाए जाएंगे. इसके साथ ही दलित बाहुल्य गांवों में वह पूरी टीम के साथ पहुंचेंगे. जहां दलितों की समस्याओं को सुनकर मुख्य 5 समस्याओं के बारे में उनसे बात की जाएगी. इसके साथ ही उनसे इस समस्या का सुझाव भी मांगा जाएगा. साथ ही वह क्या चाहते हैं, इसके लिए पार्टी उनसे एक मांग पत्र भरवाएगी.
सरकार बदलना चाहती है सविंधान
योगी जाटव ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्तमान सरकार देश के सविंधान को बदलना चाहती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश की सभी विधानसभाओं की गांवों मे जाकर दलितों के यहां विश्राम करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के बड़े नेता भी विश्राम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को अवगत करा दिया गया है. सभी लोगों के पास मांग पत्र भी पहुंच गई है. यह कार्यक्रम 26 नवंबर सविंधान दिवस तक मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश के 18 मंडलों में संविधान की रक्षा करने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जितना काम देश के दलितों के लिए कांग्रेस पार्टी ने किया है. उतना काम किसी पार्टी ने नहीं किया है.