मेरठ/चित्रकूट/फिरोजाबाद/शाहजहांपुर/फर्रुखाबाद : कानपुर हिंसा के बाद प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर मेरठ में पुलिस अलर्ट है. किसी अनहोनी घटना से निपटने के लिए कई स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है.
कल होने वाली नमाज से पहले पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए तैयारी पूरी ली है. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने आज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली जामा मस्जिद और उसके आस-पास के इलाकों पर ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया. जुमे की नमाज के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मेरठ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की थी.
गौरतलब है कि बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर के परेड चौराहा पर हिंसा हुई थी. इस घटना के बाद यूपी के 13 जिलों में अलर्ट जारी हुआ है. हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस की पैनी नजर है. मेरठ के कई संवेदनशील इलाकों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए आज सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट और सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में हिंन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाकर चेकिंग अभियान चलाया गया.
कानपुर हिंसा के बाद चित्रकूट में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
कानपुर हिंसा के बाद चित्रकूट पुलिस और जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक और विवादित पोस्ट पर भी नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त ने चित्रकूट के धर्मगुरुओं और समाज के आम और खास लोगों संवाद किया. संवाद के दौरान मंडलायुक्त ने डी.के. सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप पर सामाजिक सौहार्द को खराब करने वाले संदेशों को फॉरवर्ड न करें.
ऐसे में हर एक वर्ग को जागरक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर फैल रही भ्रामक और विवादित पोस्ट को रोकने का प्रयास करें. संवाद में आईजी रेंज चित्रकूट धाम एस.के.भगत ने भी सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों और गलत संदेशों को रोकने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग न करें, किसी भी तरह का कोई गलत संदेश आपको आफत में डाल सकता है. इसलिए मोबाइल का उपयोग बहुत सहूलियत से करें और दूसरों को भी इससे बचाएं. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास इतनी तकनीकी है कि वह गलत संदेश भेजने वालों तक पहुंच जाएगी.
फिरोजाबाद में प्रशासन अलर्ट
जुमे की नमाज को लेकर फिरोजाबाद में जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मूड पर है. फिरोजाबाद में मस्जिदों के आस-पास मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पूर्व जिले की पुलिस पूरी तरह से तैयार है. जिले के संवेदनशील इलाकों ने पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अनहोनी स्थिति से निपटने के लिए जनपद में अतरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. कोई अफवाहों पर ध्यान न दे, अगर कोई अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जिले में 2 हजार पुलिसकर्मी और 2 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन, सीसीटीवी से संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जाएगी. मस्जिदों के आसपास मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है.
शाहजहांपुर पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का रिहर्सल
बीते 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा के बाद प्रदेश भर की पुलिस अलर्ट है. इसी क्रम में गुरुवार को शाहजहांपुर पुलिस ने दंगे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दंगाइयों पर लाठी चार्ज करने, आंसू गैस और वाटर कैनन से पानी की बौछार छोड़ने की रिहर्सल की. मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दंगे से निपटने के लिए पुलिस ने कई प्रकार का रिहर्सल किया.
सहायक पुलिस अधीक्षक सरवणन टी ने बताया कि एसपी एस आनन्द के निर्देशन में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया. इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुए प्रशिक्षण दिया गया. बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी की बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ना, केन चार्ज, लाठी चार्ज और फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया. आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस का भी अभ्यास कराया गया.
फर्रुखाबाद में धर्मगुरुओं ने जनता से की अपील
फर्रुखाबाद में जुमे को नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति व सौहार्द को लेकर जनता से अपील की है. कहा है कि शहर में अमन शांति बनाए रखें और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें. जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को जाएं. नमाज के बाद किसी प्रकार की प्रोटेस्ट न करें.
इसे पढ़ें- जुमे पर संगीनों के साए में होगा शहर, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर