ETV Bharat / state

UP Most Wanted Mafia बदन सिंह बद्दो फिर हुआ एक्टिव, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके मेरठ के तीन लोगों को किया टारगेट

यूपी के मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) पर घोषित है ढाई लाख रुपए का इनाम. चार साल में पुलिस अभी तक यह नहीं पता लगा सकी है कि बदन सिंह बद्दो भारत में है या किसी दूसरे देश में फरार हो चुका है.

यूपी के मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह बद्दो
यूपी के मोस्ट वांटेड माफिया बदन सिंह बद्दो
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 4:11 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है. बदन सिंह बद्दो के इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ घंटे पहले तीन पोस्ट डाले गए हैं, जिसमें उसने पहले पोस्ट में गुरु गोविंद सिंह का फोटो पोस्ट किया. दूसरे पोस्ट में यूपी पुलिस ब्यूरोक्रेसी मीडिया के बीच घिरे हुए खुद की स्थिति को स्पष्ट किया और फिर अंत में उसने अपने तीन एहसान फरामोश दोस्तों की कहानी बताई है. मेरठ के रहने वाले तीन लोगों को अपनी पोस्ट में बदन सिंह ने टारगेट किया है. इसके अलावा यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल पर भी निशाना साधा है.

यूपी का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो ढाई लाख रुपए का इनामी है. पिछले चार साल से यूपी पुलिस एसटीएफ और तमाम एजेंसियां बदन सिंह की तलाश में जुटी हुई हैं. लेकिन बदन सिंह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने बदन सिंह पर शिकंजा कसने के लिए उसके दोस्तों और जरायम के साथियों पर खूब कार्रवाई की. कई बेनामी संपत्तियों और बदन सिंह का आलीशान महल भी ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन, बदन सिंह का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इतना ही नहीं महंगी लाइफस्टाइल और बेहद शातिर बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस को चैलेंज करने से नहीं चूक रहा है

एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट ने बदन सिंह को हमेशा चर्चाओं में रखा है. साथ ही यूपी पुलिस के लिए हर बार एक नया चैलेंज बदन सिंह तैयार कर देता है. इसके पहले भी करीब 1 महीना पहले बदन सिंह के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट डाली गई थी. मेरठ पुलिस ने जब इंस्टाग्राम हैंडल की लोकेशन निकाली तो वह लंदन मिली और फिर मामला शांत हो गया. लेकिन, अब से कुछ घंटों पहले ही बदन सिंह ने एक बार फिर तीन पोस्ट डालकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में बदन सिंह बद्दो मेरठ के एक होटल से फरार हो गया था. पुलिस अभिरक्षा में गाजियाबाद में पेशी के बाद पुलिस वालों के साथ आया था और फिर होटल में पार्टी के बाद फरार हो गया था. फरारी के इस मामले में उसने अपने कई साथियों काे इस्तेमाल किया. जिन्हें पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया. लेकिन, बदन सिंह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

इतना ही नहीं पिछले चार साल से बदन सिंह को पुलिस तलाश रही है. लेकिन, आज तक उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करा पाई. पुलिस को नहीं पता कि बदन सिंह देश में है या फिर सात समंदर पार भाग गया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इंस्टाग्राम पर बदन सिंह बद्दो की ओर से पोस्ट डालने की जानकारी मिली है. इसको लेकर साइबर सेल पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बलिया के व्यापारी की मौत पर रो पड़े परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बोले- सूदखोरों के आतंक ने ली जान

मेरठ: उत्तर प्रदेश का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है. बदन सिंह बद्दो के इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ घंटे पहले तीन पोस्ट डाले गए हैं, जिसमें उसने पहले पोस्ट में गुरु गोविंद सिंह का फोटो पोस्ट किया. दूसरे पोस्ट में यूपी पुलिस ब्यूरोक्रेसी मीडिया के बीच घिरे हुए खुद की स्थिति को स्पष्ट किया और फिर अंत में उसने अपने तीन एहसान फरामोश दोस्तों की कहानी बताई है. मेरठ के रहने वाले तीन लोगों को अपनी पोस्ट में बदन सिंह ने टारगेट किया है. इसके अलावा यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल पर भी निशाना साधा है.

यूपी का टॉप मोस्ट माफिया बदन सिंह बद्दो ढाई लाख रुपए का इनामी है. पिछले चार साल से यूपी पुलिस एसटीएफ और तमाम एजेंसियां बदन सिंह की तलाश में जुटी हुई हैं. लेकिन बदन सिंह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने बदन सिंह पर शिकंजा कसने के लिए उसके दोस्तों और जरायम के साथियों पर खूब कार्रवाई की. कई बेनामी संपत्तियों और बदन सिंह का आलीशान महल भी ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन, बदन सिंह का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इतना ही नहीं महंगी लाइफस्टाइल और बेहद शातिर बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस को चैलेंज करने से नहीं चूक रहा है

एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट ने बदन सिंह को हमेशा चर्चाओं में रखा है. साथ ही यूपी पुलिस के लिए हर बार एक नया चैलेंज बदन सिंह तैयार कर देता है. इसके पहले भी करीब 1 महीना पहले बदन सिंह के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट डाली गई थी. मेरठ पुलिस ने जब इंस्टाग्राम हैंडल की लोकेशन निकाली तो वह लंदन मिली और फिर मामला शांत हो गया. लेकिन, अब से कुछ घंटों पहले ही बदन सिंह ने एक बार फिर तीन पोस्ट डालकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में बदन सिंह बद्दो मेरठ के एक होटल से फरार हो गया था. पुलिस अभिरक्षा में गाजियाबाद में पेशी के बाद पुलिस वालों के साथ आया था और फिर होटल में पार्टी के बाद फरार हो गया था. फरारी के इस मामले में उसने अपने कई साथियों काे इस्तेमाल किया. जिन्हें पुलिस ने बाद में जेल भेज दिया. लेकिन, बदन सिंह का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

इतना ही नहीं पिछले चार साल से बदन सिंह को पुलिस तलाश रही है. लेकिन, आज तक उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करा पाई. पुलिस को नहीं पता कि बदन सिंह देश में है या फिर सात समंदर पार भाग गया. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि इंस्टाग्राम पर बदन सिंह बद्दो की ओर से पोस्ट डालने की जानकारी मिली है. इसको लेकर साइबर सेल पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ेंः बलिया के व्यापारी की मौत पर रो पड़े परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बोले- सूदखोरों के आतंक ने ली जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.