ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद देशभक्त, उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया: आचार्य प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वे देश के किसानों को बधाई देते हैं. कहा कि किसानों ने केंद्र को अपनी ताक़त का एहसास कराते हुए अपना हक लिया.

आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 7:52 PM IST

मेरठ : सलमान खुर्शीद देशभक्त आदमी हैं. उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया और उसका दुष्प्रचार किया गया. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बात मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

उन्होंने सपा, बसपा, रालोद और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां ED और CBI से डरने वाली पार्टियां हैं. कहा कि जो भाजपा से डरता है, वही कांग्रेस की मुखालफत करता है. पूरे मुल्क में नेहरू-गांधी खानदान औऱ कांग्रेसी न कभी भाजपा से डरे हैं, न डरेंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला ऐतिहासिक है. एक दिन सभी राजनीतिक पार्टियां इस फैसले पर अमल करने को मजबूर होंगी. उन्होंने किसान आंदोलन की समाप्ति पर देश के सभी किसानों को बधाई दी. कहा कि किसानों ने केंद्र को अपनी ताक़त का एहसास कराते हुए अपना हक लिया.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : मेरठ कैंट विधानसभा में चुनावी चौपाल, लोगों ने कह दी अपने मन की बात

उन्होंने देश की सरकार और प्रधानमंत्री को भी किसानों का आंदोलन समाप्त होने पर बधाई दी. कहा कि देर से ही सही लेकिन उन्होंने किसानों की बात को सुना और उसे माना. उन्होंने कहा कि देश के पीएम औऱ सीएम को किसानों के आंदोलन से अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम मेरठ में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल शाहनवाज खान की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 32 सालों में जो दुर्दशा हुई है, उसकी जिम्मेदार बीजेपी, सपा व बसपा की सरकारें रहीं हैं. विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है. दावा किया कि कुर्सी के लिए सियासत न कांग्रेस ने कभी की और न आगे करेगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को किसान संगठनों ने किसान आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया. इस पर मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वे देश के किसानों को बधाई देते हैं.

मेरठ : सलमान खुर्शीद देशभक्त आदमी हैं. उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया और उसका दुष्प्रचार किया गया. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बात मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही.

उन्होंने सपा, बसपा, रालोद और अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां ED और CBI से डरने वाली पार्टियां हैं. कहा कि जो भाजपा से डरता है, वही कांग्रेस की मुखालफत करता है. पूरे मुल्क में नेहरू-गांधी खानदान औऱ कांग्रेसी न कभी भाजपा से डरे हैं, न डरेंगे.

आचार्य प्रमोद कृष्णम

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का फैसला ऐतिहासिक है. एक दिन सभी राजनीतिक पार्टियां इस फैसले पर अमल करने को मजबूर होंगी. उन्होंने किसान आंदोलन की समाप्ति पर देश के सभी किसानों को बधाई दी. कहा कि किसानों ने केंद्र को अपनी ताक़त का एहसास कराते हुए अपना हक लिया.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 : मेरठ कैंट विधानसभा में चुनावी चौपाल, लोगों ने कह दी अपने मन की बात

उन्होंने देश की सरकार और प्रधानमंत्री को भी किसानों का आंदोलन समाप्त होने पर बधाई दी. कहा कि देर से ही सही लेकिन उन्होंने किसानों की बात को सुना और उसे माना. उन्होंने कहा कि देश के पीएम औऱ सीएम को किसानों के आंदोलन से अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर था.

आचार्य प्रमोद कृष्णम मेरठ में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल शाहनवाज खान की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 32 सालों में जो दुर्दशा हुई है, उसकी जिम्मेदार बीजेपी, सपा व बसपा की सरकारें रहीं हैं. विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है. दावा किया कि कुर्सी के लिए सियासत न कांग्रेस ने कभी की और न आगे करेगी.

गौरतलब है कि गुरुवार को किसान संगठनों ने किसान आंदोलन वापस लेने का एलान कर दिया. इस पर मीडिया से बात करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वे देश के किसानों को बधाई देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.