ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा, 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 8:55 AM IST

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आगामी 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही कहा है कि 2027 में यूपी में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. पेश है उनसे खास बातचीत.

Etv bharat
Etv bharat
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ये कहा.

मेरठः यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी वेस्ट के 14 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. साथ ही उन्होंने बिजनौर के जेल में बंद कांग्रेसी नेता से भी मुलाकात की. इसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Etv bharat
कांंग्रेस ने तेज की तैयारी.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लगातार आगे बढ़ रहा है. गठबंधन मज़बूत हो रहा है और जनता साथ दे रही है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी परेशान है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर एक बार दोहराया कि हमने घोसी में हुए उपचुनाव को लेकर अपना कर्तव्य निभाया. आम जनता के हित और समाज के हित को देखते हुए सपा के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन भी दिया. उसके बावजूद उत्तराखंड के बागेश्वर में समाज़वादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी लड़ाया. उन्होंने जो निर्णय लिया उसकी वज़ह से कांग्रेस पार्टी को वहां हार का मुंह देखना पड़ा.

बता दें कि बीते बुधवार को मऊ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा अध्यक्ष का नाम लेकर कहा था कि 'सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कथनी और करनी में अंतर है. उनका दोहरा चरित्र है. घोसी jजीतने वाले इस भ्रम में न रहें कि उन्होंने अपने दम पर यह सीट जीत ली है. उन्होंने कहा था कि घोसी में सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है. कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया था. पार्टी के तमाम नेता दिन रात एक कर सपा उम्मीदवार को जिताने में जुटे रहे थे लेकिन हमेशा दिल बड़ा करने की नसीहत देने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बागेश्वर में हमारी मदद नहीं की.

इस पर बीते दिनों सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि अब उलाहना देने का कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने अखिलेश यादव से बागेश्वर सीट को लेकर बात नहीं की थी. इस पर भी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि ज़ब गठबंधन में हम हैं तो इसमें पूछने की क्या जरूरत थी, आखिर इंडिया गठबंधन का फिर मतलब क्या हुआ. जब कोई समर्थन मांगेगा तभी आप (सपा ) समर्थन करोगे.

वहीं, जब अजय राय से पूछा गया कि आखिर वह किस संजीवनी के साथ यूपी में लड़ेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह कार्यकर्ताओं की ताकत के साथ अपनी ताकत लगा देंगे. सभी डटकर खड़े रहेंगे.


ये भी पढ़ेंः UP Politics : बागेश्वर में सपा ने उम्मीदवार नहीं उतरा होता तो हम चुनाव जरूर जीतते : अजय राय

ये भी पढ़ेंः रायबरेली से सोनिया गांधी, काशी से प्रियंका और अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ये कहा.

मेरठः यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी वेस्ट के 14 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. साथ ही उन्होंने बिजनौर के जेल में बंद कांग्रेसी नेता से भी मुलाकात की. इसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने दावा किया कि 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Etv bharat
कांंग्रेस ने तेज की तैयारी.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से बीजेपी बौखलाई हुई है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लगातार आगे बढ़ रहा है. गठबंधन मज़बूत हो रहा है और जनता साथ दे रही है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी परेशान है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर एक बार दोहराया कि हमने घोसी में हुए उपचुनाव को लेकर अपना कर्तव्य निभाया. आम जनता के हित और समाज के हित को देखते हुए सपा के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन भी दिया. उसके बावजूद उत्तराखंड के बागेश्वर में समाज़वादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी लड़ाया. उन्होंने जो निर्णय लिया उसकी वज़ह से कांग्रेस पार्टी को वहां हार का मुंह देखना पड़ा.

बता दें कि बीते बुधवार को मऊ की एक जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा अध्यक्ष का नाम लेकर कहा था कि 'सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कथनी और करनी में अंतर है. उनका दोहरा चरित्र है. घोसी jजीतने वाले इस भ्रम में न रहें कि उन्होंने अपने दम पर यह सीट जीत ली है. उन्होंने कहा था कि घोसी में सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है. कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया था. पार्टी के तमाम नेता दिन रात एक कर सपा उम्मीदवार को जिताने में जुटे रहे थे लेकिन हमेशा दिल बड़ा करने की नसीहत देने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने बागेश्वर में हमारी मदद नहीं की.

इस पर बीते दिनों सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि अब उलाहना देने का कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने अखिलेश यादव से बागेश्वर सीट को लेकर बात नहीं की थी. इस पर भी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि ज़ब गठबंधन में हम हैं तो इसमें पूछने की क्या जरूरत थी, आखिर इंडिया गठबंधन का फिर मतलब क्या हुआ. जब कोई समर्थन मांगेगा तभी आप (सपा ) समर्थन करोगे.

वहीं, जब अजय राय से पूछा गया कि आखिर वह किस संजीवनी के साथ यूपी में लड़ेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह कार्यकर्ताओं की ताकत के साथ अपनी ताकत लगा देंगे. सभी डटकर खड़े रहेंगे.


ये भी पढ़ेंः UP Politics : बागेश्वर में सपा ने उम्मीदवार नहीं उतरा होता तो हम चुनाव जरूर जीतते : अजय राय

ये भी पढ़ेंः रायबरेली से सोनिया गांधी, काशी से प्रियंका और अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.