मेरठ: यूपी बोर्ड की परीक्षा होने के बाद लॉकडाउन हो गया था, जिसके चलते कॉपियों का मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा था. अब चीजें एक बार फिर से पटरी पर लौट रही है. इसलिए कॉपी मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया है. मेरठ में 6 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक ने 5 सेंटर बनाए हैं. इन पांच सैंटरो पर करीब ढ़ाई हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.
लॉकडाउन अभी जारी है, जिसके चलते परीक्षा कॉपी जांचने में भी बड़े बदलाव करने पड़े हैं. परीक्षा कॉपी जांचने में सोशल डिस्पेंसिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. शिक्षकों को सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं सेंटर्स को भी सैनिटाइज कराया गया है.
इस समय सबसे बड़ी समस्या शिक्षकों के आगे यह है कि पब्लिक वाहन बंद है, जिससे उन्हें आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक हैं और कॉपी मूल्यांकन का कार्य गति से चल रहा है. परीक्षा केंद्र इंचार्ज की मानें तो एक 2 दिन समस्या जरूर आएगी, लेकिन उसके बाद इसी व्यवस्था के साथ काम होगा. वहीं परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों की एंट्री से पहले उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है. हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं ताकि कोई भी शिक्षक वायरस का शिकार न हो सके.