मेरठ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह शनिवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. कार्यकर्ताओं के दम पर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता इसी सोच के साथ कार्य करते हैं. राजनीति हमारा व्यापार नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज बीजेपी के 14 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने मेरठ पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सपा की जब सरकार थी तो उसकी गुंडागर्दी देखी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश में पुनः सरकार बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि विपक्ष की जो पार्टियां हैं, वो परिवार चलाती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की खुशहाली के लिए कार्य करती हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने बलरामपुर में चार दशक पुरानी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का किया उद्घाटन
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने 300 प्लस का नारा दिया है. प्रदेश में हम सभी उसी दिशा में कार्य कर रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जनता तो भाजपा, भाजपा संगठन और बीजेपी के नेताओं के साथ है. उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा है कि प्रदेश ने सपा का शासनकाल देखा है. सपा की गुंडागर्दी देखी है, इसलिए सपा को अब जनता पसंद नहीं करती है. कृषि बिल वापसी पर उन्होंने कहा कि हम तो जनता की खुशहाली के लिए काम करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप