मेरठः जिले में केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान (minister sanjeev baliyan) ने कहा है कि परिवारवाद और वंशवाद कांग्रेस की पहचान है इसीलिए पार्टी के आज बुरे दिन हैं. जिसे गांधी परिवार (gandhi family) चाहेगा वही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. गांधी परिवार की ही चलेगी. नए अध्यक्ष को उनकी बात मान पड़ेगी. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कहा कि जहां चुनाव नहीं हैं वहां वह घूम रहे हैं जहां चुनाव हैं वहां से वे गायब हैं.
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ में विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मदरसों का जो सर्वे कराया है उनमें में जो भी मदरसे पंजीकृत हैं वही चलने चाहिए. जिन मदरसों में सरकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा वो नहीं चलने चाहिए. जो सही मदरसे हों वहीं चलने चाहिए.
वह बोले कि परिवारवाद और वंशवाद ही कांग्रेस की पहचान है और इसीलिए कांग्रेस के आज बुरे दिन हैं. वह जिसे चाहेंगे वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अपनी अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन शायद कांग्रेस तो आगे बढ़ नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव हैं वहां तो ये हैं नहीं, जहां चुनाव नहीं हैं वहां घूम रहे हैं.
AIMIM के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा बीते दिनों संभल में दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि इस पार्टी का का प्रदेश अध्यक्ष कौन है कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि कई बार कुछ लोग बयान इस तरह से देते हैं कि वे लाइमलाइट में आ जाएं. उन्होंने कहा कि सूबे में योगी जी की सरकार है. ऐसे लोग संभलकर बोलें, अपनी सीमाएं पार न करें. उन्होंने कहा कि हालांकि चेतावनी जैसे शब्द राजनीति में उचित नहीं हैं लेकिन ऐसे बयान दिए जाएंगे तो सरकार देखेगी, बेहतर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ेंः congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव संपन्न, किसका पलड़ा भारी ?