मेरठ : असम पुलिस की मेरठ के गौ-तस्करों से मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 2 गौ-तस्करों की मौत हो गई. मुठभेड़ में मारे गए गौ-तस्करों के नाम अकबर बंजारा और सलमान हैं. थाना प्रभारी फलावदा विवेक शर्मा ने बताया कि 14 अप्रैल को असम राज्य की कोकराझार पुलिस अभियुक्तों को पकड़कर असम ले गई थी.
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 गौ-तस्करों की असम पुलिस से मंगलवार को मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में मारे गए दोनों गौ-तस्कर सगे भाई बताए जा रहे हैं. ये दोनों तस्कर असम में वांछित थे, असम पुलिस ने अकबर बंजारा नाम के गौ-तस्कर पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा था.
इन दोनों तस्करों को असम पुलिस B वारंट पर अपने साथ लेकर गई थी. इन दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था. असम पुलिस को दोनों तस्करों को रखने के लिए 7 दिन की रिमांड मिली थी, इसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है. एसपी केशव कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस से भागने की कोशिश की थी, इसी बीच पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों की मौत हो गई.
इसे पढ़ें- मनसे का एलान, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो अक्षय तृतीया पर करेंगे महाआरती