ETV Bharat / state

IIMT छात्रों के दो गुटों में संघर्ष के बाद चली गोलियां, मचा हड़कंप

मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को गोली मार दी. घटना में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

ETV BHARAT
एसपी देहात केशव कुमार
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:34 PM IST

मेरठ: जनपद के भावनपुर थाना इलाके के अब्दुल्लापुर में आईआईएमटी कॉलेज के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान कार और तीन बाइकों पर सवार हमलावरों ने लॉ के छात्र की घेराबंदी कर उसे गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन हमलावरों को दबोच लिया है. जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक गंगानगर के आईआईएमटी कॉलेज में पिछले चार दिनों से यादव और त्यागी गुट के छात्रों में विवाद चला आ रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन यादव कॉलेज से घर लौट रहा था कि तभी आईआईएमटी के पीछे अब्दुल्लापुर गांव के समीप ब्लैक सफारी और तीन बाइक पर सवार हमलावरों ने सचिन को घेर लिया. उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इसके बाद बदमाश मौके पर तमंचा फेंक फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी देहात केशव कुमार

यह भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे मेरठ, जल बचाने पर दिया जोर

वहीं, पुलिस और आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दो हमलावरों को पकड़ लिया. उनकी बाइक भी बरामद कर ली हैं. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि कॉलेज का विवाद है. पुलिस हमलावरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घायल को फिलहाल हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जनपद के भावनपुर थाना इलाके के अब्दुल्लापुर में आईआईएमटी कॉलेज के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान कार और तीन बाइकों पर सवार हमलावरों ने लॉ के छात्र की घेराबंदी कर उसे गोली मार दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन हमलावरों को दबोच लिया है. जबकि घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक गंगानगर के आईआईएमटी कॉलेज में पिछले चार दिनों से यादव और त्यागी गुट के छात्रों में विवाद चला आ रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार को मेडिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले सचिन यादव कॉलेज से घर लौट रहा था कि तभी आईआईएमटी के पीछे अब्दुल्लापुर गांव के समीप ब्लैक सफारी और तीन बाइक पर सवार हमलावरों ने सचिन को घेर लिया. उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इसके बाद बदमाश मौके पर तमंचा फेंक फरार हो गए.

जानकारी देते एसपी देहात केशव कुमार

यह भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे मेरठ, जल बचाने पर दिया जोर

वहीं, पुलिस और आसपास के लोगों ने घेराबंदी कर दो हमलावरों को पकड़ लिया. उनकी बाइक भी बरामद कर ली हैं. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि कॉलेज का विवाद है. पुलिस हमलावरों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घायल को फिलहाल हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.