मेरठ: मिशन 2024 पर फतह हासिल करने के लिए भाजपा एक अभेद किला तैयार कर रही है. इसके लिए भाजपा ने सबसे पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर किसानों पर निशाना साधने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए भाजपा ने यूपी के हस्तिनापुर में किसान मोर्चा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आगाज किया गया है.
दरअसल मेरठ के हस्तिनापुर में भाजपा ने दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. इसकी शुरुआत आज से की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौहान ने किया. इसके बाद आज प्रशिक्षण के 4 सत्र पूरे किए गए. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राधा मोहन सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, भाजपा के संगठन विश्वकर्मा कहे जाने वाले महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार के गुर सिखाए.
यह भी पढ़ें:बीजेपी: पुष्प विहार मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
इसके अलावा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने भी पश्चिम की समस्याओं और उनके समाधान पर विचार विमर्श किया. कुल मिलाकर पश्चिम ही वह जमीन होगी जहां से भाजपा विजय रथ का आगाज करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप