ETV Bharat / state

मेरठ: तीन तलाक एक्ट के तहत मेरठ में दो केस दर्ज

तीन तलाक के खिलाफ दो केस दर्ज.
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 5:55 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 8:43 AM IST

17:42 August 02

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

तीन तलाक के खिलाफ दो केस दर्ज.

मेरठ: तीन तलाक के नए एक्ट के तहत मेरठ में एसएसपी के आदेश के बाद दो केस दर्ज हुए हैं. इनमें पहला केस थाना जानी का है, जबकि दूसरा थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर थाना जानी पुलिस ने तीन तलाक एक्ट की धाराओं में यह केस दर्ज किया है. केस दर्ज कर पुलिस ने धाराएं लगायी हैं. इन धाराओं में मुस्लिम महिलाएं (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 भी शामिल हैं. 

पहला मुकदमा थाना जानी में बुशरा निवासी ग्राम कुराली ने पति मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराया है. बुशरा के मुताबिक, 2016 में बागपत के चांदीनगर स्थित चमरावल गांव के मोहसिन से उसका निकाह हुआ था. निकाह के एक साल बाद से ससुरालवालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.

दूसरा मुकदमा समर गार्डन निवासी नाजरीन ने लिसाड़ी गेट थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर नाजरीन का कहना है कि 29 जुलाई की रात साढ़े 10 बजे पति ने उसे सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया.

17:42 August 02

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

तीन तलाक के खिलाफ दो केस दर्ज.

मेरठ: तीन तलाक के नए एक्ट के तहत मेरठ में एसएसपी के आदेश के बाद दो केस दर्ज हुए हैं. इनमें पहला केस थाना जानी का है, जबकि दूसरा थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर थाना जानी पुलिस ने तीन तलाक एक्ट की धाराओं में यह केस दर्ज किया है. केस दर्ज कर पुलिस ने धाराएं लगायी हैं. इन धाराओं में मुस्लिम महिलाएं (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 भी शामिल हैं. 

पहला मुकदमा थाना जानी में बुशरा निवासी ग्राम कुराली ने पति मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराया है. बुशरा के मुताबिक, 2016 में बागपत के चांदीनगर स्थित चमरावल गांव के मोहसिन से उसका निकाह हुआ था. निकाह के एक साल बाद से ससुरालवालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.

दूसरा मुकदमा समर गार्डन निवासी नाजरीन ने लिसाड़ी गेट थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर नाजरीन का कहना है कि 29 जुलाई की रात साढ़े 10 बजे पति ने उसे सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया.

Intro:ब्रेकिंग— मेरठ: तीन तलाक के नए एक्ट के तहत मेरठ में दो केस दर्ज
Body:तीन तलाक के नए एक्ट के तहत मेरठ में एसएसपी के आदेश के बाद 2 केस दर्ज हुए हैं। इनमें एक केस थाना लिसाडी गेट में जबकि दूसरा थाना जानी में दर्ज किया गया है। पीड़िता बुशरा की तहरीर पर थाना जानी पुलिस ने तीन तलाक एक्ट की धाराओं में यह केस दर्ज किया है। केस दर्ज कर जो धाराएं पुलिस ने लगायी है उनमें 426/19 u/s 498A/307/323/504 ipc व 3/4 मुस्लिम महिलाएं (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 शामिल हैं।

अजय चौहान
9897799794Conclusion:null
Last Updated : Aug 3, 2019, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.