मेरठ: तीन तलाक के नए एक्ट के तहत मेरठ में एसएसपी के आदेश के बाद दो केस दर्ज हुए हैं. इनमें पहला केस थाना जानी का है, जबकि दूसरा थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज किया गया है. पीड़िता की तहरीर पर थाना जानी पुलिस ने तीन तलाक एक्ट की धाराओं में यह केस दर्ज किया है. केस दर्ज कर पुलिस ने धाराएं लगायी हैं. इन धाराओं में मुस्लिम महिलाएं (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 भी शामिल हैं.
पहला मुकदमा थाना जानी में बुशरा निवासी ग्राम कुराली ने पति मोहसिन के खिलाफ दर्ज कराया है. बुशरा के मुताबिक, 2016 में बागपत के चांदीनगर स्थित चमरावल गांव के मोहसिन से उसका निकाह हुआ था. निकाह के एक साल बाद से ससुरालवालों ने उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था.
दूसरा मुकदमा समर गार्डन निवासी नाजरीन ने लिसाड़ी गेट थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस पर नाजरीन का कहना है कि 29 जुलाई की रात साढ़े 10 बजे पति ने उसे सऊदी अरब से फोन पर तीन तलाक दे दिया.