मेरठ: जिले में दो सगे भाइयों ने खास ई-बाइक तैयार की है. इस बाइक को तेजस का नाम दिया है. दोनों भाइयों का दावा है कि इस खास ई बाईक का डिजाइन बेहद अलग है. दावा है कि इस बाइक की अधिकतम स्पीड 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस बाइक को एक बार चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर तक फर्राटा भर सकती है.
रोहटा रोड स्थित गगन एनक्लेव के रहने वाले आशीष (16) और अक्षय (21) दोनों भाई हैं. अक्षय पॉलिटेक्निक के छात्र हैं और आशीष एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन सीमित संसाधनों की वजह से जब उनके पिता दोपहिया वाहन नहीं दिला पाए तो अविष्कार करने की सोची और कुछ ही महीनों में रॉकेटनुमा एक ई बाइक बना डाली. अब दोनों भाई शहर भर में खुद के द्वारा बनाई गई बाईक की मदद से न सिर्फ पढ़ने जाते हैं. जब दोनों बाइक पर चलते हैं तो लोग रुककर देखते हैं. अक्षय और आशीष का कहना है कि वे अभी इसे और भी अपग्रेड करेंगे.
पिता के मना करने पर लिया संकल्पः आशीष ने बताया कि उन्होंने पहले कुछ अलग बनाने का संकल्प लिया. उसके बाईक बनाने के लिए तमाम आवश्यक सामन को जुटाया. वहीं अक्षय ने टेक्निकल चीजों को समझा व फिर उस पर कार्य किया. दोनों भाइयों ने बताया कि घर की स्थिति अच्छी नहीं थी. पापा को कहा था कि एक बाइक दिलवा दें लेकिन उन्होंने ये कह दिया कि अपने आप कुछ सोचो और खुद बना लो. जिसके बाद खूब विचार विमर्श के बाद ये खास ई बाइक बना डाली.
एक बार चार्ज में 150 किमी चलेगी ई-बाइकः आशीष का कहना है कि इस खास बाइक को बनाने में करीब 30 से 35 हजार रुपये खर्च हुए हैं. ये बाइक एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक कि दूरी नॉनस्टॉप तय कर सकती है. महज 10 से 15 रुपये का खर्च ही उसे रिचार्ज करने में आएगा. आशीष ने बताया कि बाइक में खास पीवीसी का पाइप इस तरह से लगाया है जो कि उसके लुक को अलग बना देता है. बाइक में 24 एंपियर का चार्जर के साथ ही हीलियम बैटरी लगाई गई है. इंडिकेटर से लेकर हैडलैम्प भी उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
इसलिए ई-बाइक का नाम रखा तेजसः दोनों भाइयों का कहना है कि इस बाइक में को जब वह तैयार कर रहे थे तो लोग उनकी इस बाइक को कभी रॉकेट तो कभी मिसाइल कहते थे. उन्होंने इस बाइक को एयरफोर्स के खास विमान तेजस का नाम दिया है. दोनों भाइयों का कहना है कि यह ई-बाइक को उपयोग में लाने में आसान है ,जबकि दूसरा ये बेहद ही आरामदायक व ईकोफ्रेंडली भी है. इस मॉडल के पेटेंट की तैयारी वे कर रहे हैं. दोनों भाइयों का कहना है कि अब इस बाइक को और भी यूनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों भाइयों का कहना है कि जहां डीजल पेट्रोल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं, ऐसे में ये ई बाइक कॉमनमैन के लिए बेहद ही उयोगी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-आगरा के मैकेनिक ने बनाई अनोखी ई-बाइक, लोगों के बीच बनी आकर्षण का केंद्र