मेरठ: जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र की पुलिस ने जहरीले इंजेक्शन देकर पशुओं को मारने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पशुओं को मारकर चोरी कर ले जाते थे और फिर उनका मांस सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दो पशु चोर गिरफ्तार
दरअसल शहर में कुछ लोगों की नजर आवारा पशुओं पर हुआ करती थी. वह इन पशुओं को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश करते थे और फिर उनका मांस पूरे शहर में सप्लाई करते थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से सेंट्रो कार और औजार बरामद किए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
पकड़े गए आरोपियों की पहचान साकिब और शोएब के रुप में हुई है. आरोपियों ने बताया कि वह पिछले काफी समय से मेरठ के आसपास के जिलों में घूमकर सड़क पर घूमने वाले मवेशियों या घरों के बाहर बंधे पालतू मवेशियों को निशाना बनाते थे. मवेशियों को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने के बाद चोरी कर ले जाते थे. उसके बाद उनका मांस सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस मांस खरीदने वाले संचालकों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: सीएए हिंसा में मारे गए लोगों के घर पहुंचा वकीलों का प्रतिनिधिमंडल, मदद का आश्वासन