मेरठ: पुलिस भले ही हाईटेक होने का दावा करती हो, लेकिन यहां चोर और ठग भी सुपर हाईटेक हो रहे हैं. जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है. जो पहले महंगे ट्रक फाइनेन्स करवाता है और फिर ट्रक चोरी दिखाकर इंशोरेंस कंपनी से मोटा क्लेम वसूलता है. इसके बाद उस ट्रक का नंबर बदलकर उसे बाजार में महंगे दामों में बेच देता है. ठगी के इस नेटवर्क में अधिकारी सहित कई लोग शामिल हैं.
ट्रक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश-
- जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो पहले महंगे ट्रक फाइनेन्स करवाता है.
- यह गिरोह उन्हें चोरी दिखाकर इंश्योरेंस कंपनी से मोटा क्लेम वसूलते हैं.
- ठगी के इस नेटवर्क में अधिकारी सहित कई लोग शामिल हैं.
- पुलिस ने खुलासा करते हुए 12 ट्रक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- मेरठ की थाना किठोर पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि फाइनेंस के ट्रक चोरी हो जाते हैं.
- इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर ट्रक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
- पुलिस ने कुल मिलाकर 6 आरोपी सहित 12 ट्रक बरामद किए हैं.
- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अन्य राज्यों की 25 आरसी, 38 पहचान पत्र, पैन कार्ड, 36 आधार कार्ड और 4 एक्सिस बैंक की चेक बुक बरामद किए हैं.
- पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
किठौर पुलिस ने 15 ट्रक बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 4.5 करोड़ है. पकड़े गए सभी ट्रक के इंजन व चेचिस नंबर फर्जी पाए गए हैं. ये ट्रक एक गिरोह के द्वारा पहले ट्रक का महंगा फाइनेन्स करवाते थे. फिर ट्रक चोरी दिखाकर इंश्योरेंश कंपनी से मोटा क्लेम वसूलते थे. इसके बाद उस ट्रक का नंबर बदलकर उसे बाजार में महंगे दामों में बेच देते थे.
- नितिन तिवारी, एसएसपी, मेरठ