मेरठ: जिले में टोल टैक्स और लूटपाट के विरोध में व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया है. उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने अवैध टोल वसूली और लूटपाट का विरोध करते हुए जिला प्रशासन को अपने वाहनों और प्रतिष्ठानों की चाबियां सौंपने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें: पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ाने का करेंगे प्रयास: सुजीत पांडेय
व्यापारियों का कहना है कि टोल टैक्स न देने वाले वाहन चालकों के साथ कैंट बोर्ड के कर्मचारी दबंगई कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी ने जिले में व्यापारियों के साथ बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर भी रोष प्रकट किया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन ने इन दोनों मामलों में कार्रवाई नहीं की, तो व्यापारियों को भी कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा. प्रदर्शनकारियों ने अपने वाहनों और प्रतिष्ठानों की चाबियां प्रशासन को सौंपने का एलान करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा.