ETV Bharat / state

मेरठ में हाईटेंशन लाइन टावर गिरने से दो की मौत, 6 घायल

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:05 PM IST

Tower of high tension line
Tower of high tension line

12:22 November 16

मेरठ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ: थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में बुधवार को निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा है. टावर गिरने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि हादसा हाईटेंशन लाइन के टावर पर काम करते वक्त हुआ.

जानकारी के अनुसार, मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टावर निर्माण का कार्य चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि टावर की नींव मजबूत नहीं थी. इससे जब टावर पर चढ़कर लोग कार्य कर रहे थे, तभी एकाएक टावर जमींदोज हो गया.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टावर का निर्माण का कार्य चल रहा था. तभी अचानक टावर गिर गया. इसमें दो लोग हसरत (25) और अजमल (24) जो ऊपर चढ़े हुए थे, उनकी मौत हो गई. ये मालदा पश्चिम बंगाल के निवासी थे. वहीं, मौके पर काम कर रहे 6 कर्मचारी टावर के नीचे आ गए. सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी गंभीर है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में बिजली के टावर को खड़ा करने के लिए वहां कार्य चल रहा है, जिस पर दो मजदूर ऊपर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हादसा हो गया. इसमें टावर जमीन पर आ गिरा और जो 2 लोग उस पर काम कर रहे थे उन्हें गंभीर चोटें लगीं. उन्हें बचाया नहीं जा सका. एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर लापरवाही किस स्तर पर थी. जो भी इसमें बात निकलकर सामने आएगी उसके आधार पर आगे मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बैंक में खाता खुलवाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या या हादसा

12:22 November 16

मेरठ में निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

मेरठ: थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव में बुधवार को निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टावर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा है. टावर गिरने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि हादसा हाईटेंशन लाइन के टावर पर काम करते वक्त हुआ.

जानकारी के अनुसार, मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टावर निर्माण का कार्य चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि टावर की नींव मजबूत नहीं थी. इससे जब टावर पर चढ़कर लोग कार्य कर रहे थे, तभी एकाएक टावर जमींदोज हो गया.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि टावर का निर्माण का कार्य चल रहा था. तभी अचानक टावर गिर गया. इसमें दो लोग हसरत (25) और अजमल (24) जो ऊपर चढ़े हुए थे, उनकी मौत हो गई. ये मालदा पश्चिम बंगाल के निवासी थे. वहीं, मौके पर काम कर रहे 6 कर्मचारी टावर के नीचे आ गए. सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी गंभीर है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में बिजली के टावर को खड़ा करने के लिए वहां कार्य चल रहा है, जिस पर दो मजदूर ऊपर कार्य कर रहे थे. इसी दौरान अचानक हादसा हो गया. इसमें टावर जमीन पर आ गिरा और जो 2 लोग उस पर काम कर रहे थे उन्हें गंभीर चोटें लगीं. उन्हें बचाया नहीं जा सका. एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर लापरवाही किस स्तर पर थी. जो भी इसमें बात निकलकर सामने आएगी उसके आधार पर आगे मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बैंक में खाता खुलवाने गए बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या या हादसा

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.