मेरठः देशभर में लॉक डाउन के चलते हाइवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा फ्री कर दिये गए हैं. मेरठ के वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा को भी एनएचएआई का आदेश मिलने पर टोल फ्री कर दिया गया है. यहां मौजूद कर्मचारियों को छुटटी दे दी गई है, केवल सुरक्षा कर्मचारी यहां तैनात रहेंगे. फिलहाल 14 अप्रैल तक टोल प्लाजा पर वाहनों को टोल फ्री किया गया है. यहां लगे बैरियर भी हटा लिए गए हैं.
सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि टोल प्लाजा की सुरक्षा के चलते सुरक्षा कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया गया है. सुरक्षा कर्मचारियों को उनकी डयूटी के अनुसार ही आने के लिए कहा गया है. लेकिन सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी उपाय करने की हिदायत दी गई है. सभी को मॉस्क लगाकर डयूटी करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा है.