ETV Bharat / state

सैन्य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से मचा हड़कंप - मेरठ खबर

मेरठ के छावनी इलाके में सैन्‍य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धकमी दी गई है. धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया. सेना के अफसरों ने पत्र को एसपी सिटी को सौंप दिया हैं. जिसकी सर्विलांस सेल को जांच दी गई है.

सैन्य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से मचा हड़कंप
सैन्य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:04 PM IST

मेरठ: जिले के सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया. सैन्य अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को पुलिस अधिकारियों को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. मामला सेना जुड़ा होने के चलते पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता लेकर जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी ने पत्र की जांच सर्विलांस सेल और एसटीएफ को दी है. जानकारी के मुताबिक सैन्य परिसर से बरामद पत्र में दो मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. दोनों मोबाइल नम्बर फिलहाल हरियाणा के करनाल में चल रहे हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी

धमकी भरे पत्र से मचा हड़कंप
जिले के छावनी इलाके में एक संदिग्ध पत्र मिला है. पत्र में सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को बम से उड़ाने धमकी दी गई है. सैन्य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस तरह का पत्र डालना शरारती तत्वों की शरारत भी बताई जा रही है. बावजूद इसके पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

सैन्य अधिकारियों ने की शिकायत
पत्र को सैन्य अधिकारियों ने एसपी सिटी को देकर न सिर्फ जांच की मांग की, बल्कि संबन्धित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. धमकी वाले पत्र में जिन दो व्यक्तियों के नाम और नम्बर मिले हैं. उनका कनेक्शन आतंकियों से होने की संभावना जताई जा रही है. धमकी भरा पत्र भेजने के पीछे क्या मंशा हो सकती है यह चिंता सैन्य अधिकारियों को सता रही है.

इसे भी पढ़ें-कोविड वार्ड में अव्यवस्था का वीडियो वायरल, बदहाली में जमीन पर लेटा दिखा कोरोना पॉजिटिव मरीज

जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक पत्र छावनी के सैन्य क्वार्टर परिसर में पड़ा हुआ मिला है. सेना के अधिकारियों ने पत्र को उन्हें दिया है. पत्र में धमकी दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. मामला सैन्य सुरक्षा एवं सामान्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है. धमकी भरे पत्र को लेकर सिविल पुलिस के साथ एसटीएफ और सर्विलांस को जांच दी गई है. पुलिस पत्र की गहराई तक पहुंच कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. एसपी सिटी का कहना है कि पत्र भेजने के पीछे किसी की शरारत है या फिर वास्तव में कोई धमकी दे रहा है. दोनों बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है.

मेरठ: जिले के सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया. सैन्य अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को पुलिस अधिकारियों को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. मामला सेना जुड़ा होने के चलते पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता लेकर जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी ने पत्र की जांच सर्विलांस सेल और एसटीएफ को दी है. जानकारी के मुताबिक सैन्य परिसर से बरामद पत्र में दो मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. दोनों मोबाइल नम्बर फिलहाल हरियाणा के करनाल में चल रहे हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी

धमकी भरे पत्र से मचा हड़कंप
जिले के छावनी इलाके में एक संदिग्ध पत्र मिला है. पत्र में सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर को बम से उड़ाने धमकी दी गई है. सैन्य क्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस तरह का पत्र डालना शरारती तत्वों की शरारत भी बताई जा रही है. बावजूद इसके पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

सैन्य अधिकारियों ने की शिकायत
पत्र को सैन्य अधिकारियों ने एसपी सिटी को देकर न सिर्फ जांच की मांग की, बल्कि संबन्धित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. धमकी वाले पत्र में जिन दो व्यक्तियों के नाम और नम्बर मिले हैं. उनका कनेक्शन आतंकियों से होने की संभावना जताई जा रही है. धमकी भरा पत्र भेजने के पीछे क्या मंशा हो सकती है यह चिंता सैन्य अधिकारियों को सता रही है.

इसे भी पढ़ें-कोविड वार्ड में अव्यवस्था का वीडियो वायरल, बदहाली में जमीन पर लेटा दिखा कोरोना पॉजिटिव मरीज

जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक पत्र छावनी के सैन्य क्वार्टर परिसर में पड़ा हुआ मिला है. सेना के अधिकारियों ने पत्र को उन्हें दिया है. पत्र में धमकी दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है. मामला सैन्य सुरक्षा एवं सामान्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है. धमकी भरे पत्र को लेकर सिविल पुलिस के साथ एसटीएफ और सर्विलांस को जांच दी गई है. पुलिस पत्र की गहराई तक पहुंच कर मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है. एसपी सिटी का कहना है कि पत्र भेजने के पीछे किसी की शरारत है या फिर वास्तव में कोई धमकी दे रहा है. दोनों बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.