मेरठः जनपद के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबंधित सभी कॉलेजों में 19 अगस्त को अवकाश रहेगा. शासन के आदेशानुसार कुलपति प्रोफेसर गीता शुक्ला ने अवकाश की घोषणा की है. जिसकी वजह से 19 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं 27 अगस्त को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूपी में 4 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां मिली तैनाती
सीसीएसयू की जन सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालय परिसर में 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन होने वाली परीक्षा विस्तारित कर दी गई है. 19 अगस्त को सभी परीक्षाएं अब 27 अगस्त दिन शनिवार को पूर्व निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सीतापुर में स्वतंत्रता दिवस पर नहीं खुला स्कूल का ताला, छात्र करते रहे इंतजार