मेरठ: अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की पहली चिंगारी क्रांतिधरा मेरठ से फूटी थी. 10 मई, 1857 को मेरठ में सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह हुआ. मेरठ को अंग्रेज सबसे सुरक्षित छावनी मानते थे और उन्हें इस बात का बिलकुल भी अहसास नहीं था कि यहां से विद्रोह हो सकता है. वहीं, इस विद्रोह में पहली बार आजादी की झलक देखने को मिली थी. खैर, आज आजादी के 75 साल बाद भी क्रांतिधरा मेरठ की सरजमीं पर स्थापित एक संग्रहालय उस दौर की हिन्दुस्तानी वीरगाथों को स्मरण करना का काम कर रहा है. इस संग्रहालय में 1857 की क्रांति से जुड़े कई निशां देखने को मिलते हैं.
इस संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य आ चुके हैं. मेरठ के इस राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय को देखने के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से ही लोग यहां आते हैं. गौर हो कि पूरे सूबे में मेरठ में यह अकेला ऐसा संग्रहालय है, जो 1857 क्रांति से जुड़ी तमाम जानकारी खुद में समेटे है. कैंट स्थित राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय मेरठ ही नहीं, बल्कि समूचे देशवासियों के लिए खासा महत्व रखता है. इस संग्रहालय में कुल पांच गैलरियां हैं, जिनमें पहली व दूसरी गैलरी में 1857 की क्रांति गाथा का चित्रण डायरोमा से किया गया है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी ने 100 दिन के एक्शन प्लान पर मंत्रियों के साथ किया मंथन
इतना ही नहीं संग्रहालय की दीवारों पर आपको 1857 की क्रांति से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी. जिसमें सैनिकों को बंदी बनाने से लेकर उनके कोर्ट मार्शल तक किस्सा बयां किया गया है. वहीं, राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का औपचारिक लोकापर्ण प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 मई, 2007 को किया गया था.
इस संग्रहालय में 'द लाइट हाउस' साप्ताहिक पत्र की दुर्लभ प्रतियां भी हैं. मेरठ से 1949,1950,1952 और1953 में प्रकाशित अंग्रेजी के इस पत्र में तत्कालीन भारत के अलावा मेरठ की तमाम तस्वीरें समाहित हैं. इसके अलावा यहां इंडियन नेशनल आर्मी के सिपाहियों की वर्दी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की दुर्लभ तस्वीरें, भारतीय महापुरुषों पर जारी डाक टिकट, पुराने सिक्के, महाभारतकालीन पॉटरी, सुभाषचंद्र बोस की वर्दी, 15 अगस्त, 1947 और 26 जनवरी, 1950 को जारी डाक टिकट भी यहां आपको देखने को मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप