मेरठ: जिले में युवती के अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है. दबंगों ने युवती का अपहरण कर फिरौती मांगने की बजाए निकाह करने का दबाव बनाया है. युवती के परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों का आरोप है कि दबंग युवक ने उनकी बेटी का पहले अपहरण कर लिया और अब निकाह करने का दबाव बना रहा है. खास बात ये है कि बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके पास से युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. बावजूद इसके दबंग युवक अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को निकाह का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले किया था युवती का अपहरण
पूरा मामला थाना मवाना इलाके के एक गांव का है. जहां कुछ दिन पहले एक युवती को दबंग किस्म के युवक ने अपहरण कर लिया था. युवती की बरामदगी के लिए परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी आरोपी और युवती बरामद नहीं हो सकी थी. युवती के परिजनों ने अपने स्तर से पता लगाकर युवती को पुलिस के माध्यम से बरामद करवाया था. पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया था.
बिना कार्रवाई के छोड़ा युवक
युवती के परिजनों का आरोप है कि उस दौरान पुलिस ने बिना कार्रवाई आरोपी युवक को छोड़ दिया था. इसके चलते आरोपी का हौसला इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने युवती पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. बार बार युवती के घर आकर दोबारा से उठाकर के जाने की धमकी दे रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है. उसको थाना पुलिस का संरक्षण प्राप्त है.
निकाह का बना रहा दबाव
युवती के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक लगतार उनके घर आकर न सिर्फ निकाह करने का दबाव बना रहा है, बल्कि दोबारा अपहरण की करने की धमकी दे रहा है. शिकायत करने के बाद भी थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. एसएसपी अजय साहनी ने थाना मवाना पुलिस को जांच के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
सीओ मवाना देवेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.