ETV Bharat / state

एक तरफ स्वच्छता की वाहवाही दूसरी तरफ गंदगी का अंबार, देखिए क्या है मेरठ का हाल..

साफ-सफाई के मामले में लगातार सुधार के लिए भले ही मेरठ को सराहना मिल रही हो लेकिन कैंट इलाके में भीषण गंदगी का अंबार है. यहां के टूटे रास्ते, चोक नाले और कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोलते नजर आते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों को हर दिन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल..

etv bharat
गंदगी का अंबार
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:09 PM IST

मेरठ: साफ-सफाई के मामले में लगातार सुधार के लिए भले ही मेरठ को सराहना मिल रही हो लेकिन कैंट इलाके में भीषण गंदगी का अंबार है. यहां के टूटे रास्ते, चोक नाले और कचरे के ढेर, स्वच्छता अभियान की पोल खोलते नजर आते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों को हर दिन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत ने तीन वार्डों में रियलिटी चेक किया. इस दौरान पाया कि यहां अभी भी आम आदमी के सामने गंदगी से संबंधित गंभीर समस्याए हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने गंदगी को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक फरियाद लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि नालियां पूरी तरह से जाम हैं. बिना बारिश के भी लोगों के घरों तक नालियों का पानी उनके घरों में घुस जाता है. स्थानीय निवासियों ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मेरठ कैंट से बीजेपी 1989 से जीत दर्ज करती आ रही है लेकिन इलाके में किसी भी जनप्रतिनिधि की तरफ से कोई सुधार नहीं कराया गया. कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों से भी कई बार गुहार के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. इसके चलते लोग का नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- बकरी चराने वाला कैसे बना IAS, इस अधिकारी की कहानी सुनकर हो जाएंगे इमोशनल

मामले में ईटीवी भारत ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह से बात की. उनका कहना है कि समस्या का हल खोज रहे हैं. नालों पर अतिक्रमण के कारण साफ सफाई में दिक्कत होती है. ये पुरानी और गंभीर समस्या है और दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने चार्ज लिया है. क्षेत्र की समस्याओं को समझकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: साफ-सफाई के मामले में लगातार सुधार के लिए भले ही मेरठ को सराहना मिल रही हो लेकिन कैंट इलाके में भीषण गंदगी का अंबार है. यहां के टूटे रास्ते, चोक नाले और कचरे के ढेर, स्वच्छता अभियान की पोल खोलते नजर आते हैं. यहां से गुजरने वाले लोगों को हर दिन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत ने तीन वार्डों में रियलिटी चेक किया. इस दौरान पाया कि यहां अभी भी आम आदमी के सामने गंदगी से संबंधित गंभीर समस्याए हैं.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने गंदगी को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अफसरों तक फरियाद लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई मदद नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि नालियां पूरी तरह से जाम हैं. बिना बारिश के भी लोगों के घरों तक नालियों का पानी उनके घरों में घुस जाता है. स्थानीय निवासियों ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि मेरठ कैंट से बीजेपी 1989 से जीत दर्ज करती आ रही है लेकिन इलाके में किसी भी जनप्रतिनिधि की तरफ से कोई सुधार नहीं कराया गया. कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों से भी कई बार गुहार के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. इसके चलते लोग का नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें- बकरी चराने वाला कैसे बना IAS, इस अधिकारी की कहानी सुनकर हो जाएंगे इमोशनल

मामले में ईटीवी भारत ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह से बात की. उनका कहना है कि समस्या का हल खोज रहे हैं. नालों पर अतिक्रमण के कारण साफ सफाई में दिक्कत होती है. ये पुरानी और गंभीर समस्या है और दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने चार्ज लिया है. क्षेत्र की समस्याओं को समझकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.