ETV Bharat / state

स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप, बढ़ी फीस न देने पर बच्चों को स्कूल से निकाला

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 8:58 PM IST

मेरठ के क्वांटम इंटरनेशनल स्कूल सरधना (quantum international school meerut) में पढ़ने वाले दो बच्चों ने अपने ही स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, बढ़ी हुई फीस न देने पर दोनों बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया है.

Etv Bharat
क्वांटम इंटरनेशनल स्कूल सरधना

मेरठ: जिले के सरधना के रहने वाले भाई बहन ने स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इससे पहले बच्चों के पिता और मां ने बढ़ी हुई फीस को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद दोनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया. गुरुवार को दोनों भाई बहन अपने पिता और मां के साथ डीएम मेरठ दीपक मीणा से शिकायत करने पहुंचे. जहां मेरठ डीएम से बच्चों ने स्कूल के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. बच्चों ने डीएम से बताया कि बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल के कर्मचारी हमारा उत्पीड़न (students harassment in school) करते हैं .

सरधना के कमरानवाबान मोहल्ला के रहने वाली महिला सोफिया अपने पति अरशद के साथ गुरुवार को डीएम दीपक मीणा से मिलने पहुंची. जहां डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने कहा कि उनके दो बच्चे क्वांटम इंटरनेशनल स्कूल सरधना (quantum international school meerut) में पढ़ते हैं. आरोप लगाया कि प्रिंसिपल बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती है.

बच्चों के पिता अरशद ने 8 सितंबर को लिखित में दिया था कि बच्चों की फीस अधिक बढ़ाई गई है. इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को परेशान किया. इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया. इस पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई गई. अब दोनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र भेजकर की गई है.

यह भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न में दो माह तक न हो गिरफ्तारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

मेरठ: जिले के सरधना के रहने वाले भाई बहन ने स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इससे पहले बच्चों के पिता और मां ने बढ़ी हुई फीस को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद दोनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया. गुरुवार को दोनों भाई बहन अपने पिता और मां के साथ डीएम मेरठ दीपक मीणा से शिकायत करने पहुंचे. जहां मेरठ डीएम से बच्चों ने स्कूल के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. बच्चों ने डीएम से बताया कि बढ़ी हुई फीस न देने पर स्कूल के कर्मचारी हमारा उत्पीड़न (students harassment in school) करते हैं .

सरधना के कमरानवाबान मोहल्ला के रहने वाली महिला सोफिया अपने पति अरशद के साथ गुरुवार को डीएम दीपक मीणा से मिलने पहुंची. जहां डीएम से शिकायत दर्ज कराते हुए महिला ने कहा कि उनके दो बच्चे क्वांटम इंटरनेशनल स्कूल सरधना (quantum international school meerut) में पढ़ते हैं. आरोप लगाया कि प्रिंसिपल बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती है.

बच्चों के पिता अरशद ने 8 सितंबर को लिखित में दिया था कि बच्चों की फीस अधिक बढ़ाई गई है. इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों को परेशान किया. इसके बाद उन्हें स्कूल से निकाल दिया. इस पूरे मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई गई. अब दोनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया. इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भी शिकायत पत्र भेजकर की गई है.

यह भी पढ़ें: दहेज उत्पीड़न में दो माह तक न हो गिरफ्तारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.