मेरठ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 में संशोधन के निर्णय को मोदी सरकार का साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि अब देश पर 70 सालों से लगा कलंक समाप्त हो गया है.
रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात-
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस रक्षाबंधन पर महिलाएं बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी. हम जल्द ही प्रदेश के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने और हर व्यक्ति को खुद का घर देने के संकल्प को पूरा करेंगे.
देश पर लगा कलंक हट गया-
- रविवार को पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ पहुंचे.
- यहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 व 35(a) को हटाए जाने के बाद कहा कि 70 सालों के कलंक अब समाप्त हो गया है.
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सरदार पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी, बाबा साहेब अंबेडकर के धारा 370 को हटाने का सपना सच कर दिया.
- अनुच्छेद 370 के खत्म होने से देश पर 70 सालों से लगा कलंक समाप्त हो गया है.
- अब कश्मीर से अलगाववाद और आतंकवाद को समाप्त होगा.
- पहले कश्मीर के जिन युवाओं के हाथों में पत्थर होते थे अब उन्हें रोजगार मिलेगा
कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद पूरा हिंदुस्तान बाहें फैलाकर कश्मीर और वहां के लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है. अब कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का नारा नहीं लगेगा. अनुच्छेद 370 में संशोधन के बाद बड़े पैमाने पर लोगों के संदेश आ रहे हैं और गृहमंत्री और पीएम को बधाई मिल रही है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक लुटेरे धन को अपना बिजनस मानते हैं. कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो या फिर लालु यादव हों. सभी वंशवाद की राजनिति करते हैं. वहीं भाजपा ऐसी पार्टी है जहां चाय बेंचने वाले को भी प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है.
-स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, यूपी भाजप