मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कारोबारी के खुद को आग लगाने का मामले की गूंज लखनऊ तक गई. इसके चलते मेरठ पुलिस ने मामले में संलिप्त पाए गए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ थानाध्यक्ष और मुंशी पर भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कारोबारी की हालत बेहद नाजुक बनी है. डॉक्टरों ने 48 घंटे का समय दिया है.
क्या है पूरा मामला-
- मेरठ की टीपी नगर थाने पर बुधवार को पुलिस कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर एक व्यापारी ने आत्मदाह कर लिया था.
- थाने के बाहर खड़े होकर व्यापारी ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी.
- इसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- व्यापारी विजय चौहान 80 प्रतिशत तक जल चुके थे. इससे उन्हें तुरंत दिल्ली रेफर कर दिया गया था.