ETV Bharat / state

कोटा से मेरठ लौटे 14 छात्र, स्क्रीनिंग के बाद जा सकेंगे घर - yogi govt bringing students back from kota

राजस्थान के कोटा से 14 छात्र मेरठ लौट आए हैं. उन्हें स्क्रीनिंग के बाद घर भेजा जाएगा, जहां उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा.

meerut
कोटा से लौटे छात्र.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 2:29 PM IST

मेरठ: राजस्थान के कोटा से मेरठ जिले के 14 छात्र रविवार को लाए गए हैं. यूपी सरकार के आदेश के बाद यूपी रोडवेज की बस उन्हें लेकर मेरठ पहुंची. यहां इन छात्रों को फिलहाल रोडवेज बस स्टैंड पर ही चेकअप होने तक रोका गया है. बस स्टैंड पर ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर इनका चेकअप करेंगे. चेकअप के बाद जांच सामान्य पाए जाने पर घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

मेरठ में रविवार को जो पहली बस पहुंची उसमें मेरठ के 14 छात्र हैं इन सभी को भैसाली बस स्टैंड पर लाया गया है. फिलहाल इन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बस स्टैंड पर ही रोका गया है. यहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण करेंगी. मेरठ पहुंचे छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शु​क्रिया ​अदा किया. इस दौरान कहा कि सीएम योगी सकारात्मक पहल से ही सभी वापस अपने घर आ सके हैं. लॉकडाउन के कारण कोटा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

कोटा से मेरठ पहुंचे छात्रों का हाल जानने के लिए कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने सभी छात्रों से बात की और उनके खाने आदि का प्रबंध कराया. छात्रों ने बताया कि उनकी आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की थी. बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है.

मेरठ: राजस्थान के कोटा से मेरठ जिले के 14 छात्र रविवार को लाए गए हैं. यूपी सरकार के आदेश के बाद यूपी रोडवेज की बस उन्हें लेकर मेरठ पहुंची. यहां इन छात्रों को फिलहाल रोडवेज बस स्टैंड पर ही चेकअप होने तक रोका गया है. बस स्टैंड पर ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर इनका चेकअप करेंगे. चेकअप के बाद जांच सामान्य पाए जाने पर घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

मेरठ में रविवार को जो पहली बस पहुंची उसमें मेरठ के 14 छात्र हैं इन सभी को भैसाली बस स्टैंड पर लाया गया है. फिलहाल इन सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बस स्टैंड पर ही रोका गया है. यहीं पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनका मेडिकल परीक्षण करेंगी. मेरठ पहुंचे छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शु​क्रिया ​अदा किया. इस दौरान कहा कि सीएम योगी सकारात्मक पहल से ही सभी वापस अपने घर आ सके हैं. लॉकडाउन के कारण कोटा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

कोटा से मेरठ पहुंचे छात्रों का हाल जानने के लिए कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने सभी छात्रों से बात की और उनके खाने आदि का प्रबंध कराया. छात्रों ने बताया कि उनकी आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग की थी. बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.