ETV Bharat / state

टूटे फूटे सामान से छात्रों ने तैयार किया ये जिम, ऐसे मिला आइडिया

मेरठ के राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में छात्र ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस पर पसीना भी बहाते दिखाई दे रहे हैं. छात्रों ने यहां अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक्सरसाइज के लिए अलग-अलग मशीनें बनाईं हैं.

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 8:53 PM IST

etv bharat
छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक्सरसाइज के लिए जिम की मशीने तैयार की

मेरठः जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र अब ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. ये छात्र अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां छात्र अपने को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ट्रेनिंग के उपरांत पसीना भी बहाते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जनपद के साकेत स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों ने आईटीआई ( ITI) में इकट्ठा पड़े वेस्ट मेटीरियल का सदुपयोग कर एक ओपेन जिम (open GYM) तैयार किया है. छात्रों ने यहां अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक्सरसाइज के लिए अलग-अलग मशीने बनाई हैं.

इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जिम्मेदार लोगों का मानना है कि छात्रों ने यहां उनके मार्गदर्शन में ओपेन जिम (open GYM) बना डाला है. छात्रों द्वारा निर्मित इस ओपेन जिम को आईटीआई (ITI) परिसर में ही स्थित पार्क में लगाया है.

जिम खूबी जानकर दंग रह जाएंगे आप

आईटीआई कोऑर्डिनेटर (ITI Coordinator) कुलदीप कुमार ने बताया कि एक बार एक कार्यक्रम में कुछ छात्रों व स्टाफ का डेलिगेशन एक निजी संस्था में एक रोजगार मेले में शामिल होने गया था. जहां उन्होंने जिम को देखा तो यहां के अध्यापकों से छात्रों ने भी अपनी इच्छा जाहिर करते हुए ओपन जिम तैयार करने की इच्छा जताई. इसके बाद संस्थान के पास काफी सामान तो पहले से ही कबाड़ की तरह था. इसके बाद कुछ आवश्यक सामान प्रिंसिपल की रजामंदी से बाहर से खरीदकर अलग-अलग तरह की मशीनें तैयार की गई. आईटीआई के कॉर्डिनेटर ने बताया कि मुख्य रूप से ये प्रोजेक्ट वेल्डर ट्रेड के छात्रों का था. छात्रों ने अपने गुरुजनों के साथ मिलकर कम लागत में ओपन जिम की इन मशीनों को तैयार किया.


राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के वेल्डर इंस्ट्रक्टर कमलजीत बताते हैं कि वेल्डिंग ट्रेड के छात्रों द्वारा ये जिम तैयार कराया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों में सीखने और कुछ करने की अद्भुत क्षमताएं हैं. छात्रों की मदद बाकी के सभी छात्रों ने भी की. ओपेन जिम की अलग-अलग मशीनों को फाइनल टच देने में 15 से 20 दिन का समय लगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अवसर मिलने पर युवा छात्र अपने हुनर से कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण कर रहे सभी छात्र खुश हैं. छात्रों ने अपने संस्थान आईटीआई के प्रांगण में निर्मित जिम को सभी लोगों के लिए लगाया है.


आईटीआई (ITI) के छात्र युवराज ने कहा कि हम सभी छात्रों ने मिलकर इसे तैयार किया है. सुबह यहां आकर छात्र पहले एक्सरसाइज करते हैं. उसके बाद शाम को घर जाने के वक्त भी एक्सरसाइज करते हैं.

यह भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी में तीन साल बाद फिर शुरू हुई नौवीं दक्षिणी हॉग रैली


वेल्डिंग के अनुदेशक कपिल कुमार ने बताया कि वेल्डिंग तो आमतौर पर सीख ही लेते हैं. लेकिन नए-नए कार्य करने से छात्रों में ऊर्जा का संचार होता है. छात्रों में कॉन्फिडेंस आता है. उनका विश्वास बढ़ता है, उन्हें कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है कि सभी हुनरमंद बनें व आगे एंटरप्रिन्योर बनें.

यह भी पढ़ें- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कमरे को बनाया म्यूजियम, खेल प्रेमियों के लिए बना आकषर्ण का केंद्र

मेरठः जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र अब ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. ये छात्र अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां छात्र अपने को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ट्रेनिंग के उपरांत पसीना भी बहाते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जनपद के साकेत स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों ने आईटीआई ( ITI) में इकट्ठा पड़े वेस्ट मेटीरियल का सदुपयोग कर एक ओपेन जिम (open GYM) तैयार किया है. छात्रों ने यहां अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक्सरसाइज के लिए अलग-अलग मशीने बनाई हैं.

इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जिम्मेदार लोगों का मानना है कि छात्रों ने यहां उनके मार्गदर्शन में ओपेन जिम (open GYM) बना डाला है. छात्रों द्वारा निर्मित इस ओपेन जिम को आईटीआई (ITI) परिसर में ही स्थित पार्क में लगाया है.

जिम खूबी जानकर दंग रह जाएंगे आप

आईटीआई कोऑर्डिनेटर (ITI Coordinator) कुलदीप कुमार ने बताया कि एक बार एक कार्यक्रम में कुछ छात्रों व स्टाफ का डेलिगेशन एक निजी संस्था में एक रोजगार मेले में शामिल होने गया था. जहां उन्होंने जिम को देखा तो यहां के अध्यापकों से छात्रों ने भी अपनी इच्छा जाहिर करते हुए ओपन जिम तैयार करने की इच्छा जताई. इसके बाद संस्थान के पास काफी सामान तो पहले से ही कबाड़ की तरह था. इसके बाद कुछ आवश्यक सामान प्रिंसिपल की रजामंदी से बाहर से खरीदकर अलग-अलग तरह की मशीनें तैयार की गई. आईटीआई के कॉर्डिनेटर ने बताया कि मुख्य रूप से ये प्रोजेक्ट वेल्डर ट्रेड के छात्रों का था. छात्रों ने अपने गुरुजनों के साथ मिलकर कम लागत में ओपन जिम की इन मशीनों को तैयार किया.


राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के वेल्डर इंस्ट्रक्टर कमलजीत बताते हैं कि वेल्डिंग ट्रेड के छात्रों द्वारा ये जिम तैयार कराया गया है. उन्होंने बताया कि छात्रों में सीखने और कुछ करने की अद्भुत क्षमताएं हैं. छात्रों की मदद बाकी के सभी छात्रों ने भी की. ओपेन जिम की अलग-अलग मशीनों को फाइनल टच देने में 15 से 20 दिन का समय लगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अवसर मिलने पर युवा छात्र अपने हुनर से कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण कर रहे सभी छात्र खुश हैं. छात्रों ने अपने संस्थान आईटीआई के प्रांगण में निर्मित जिम को सभी लोगों के लिए लगाया है.


आईटीआई (ITI) के छात्र युवराज ने कहा कि हम सभी छात्रों ने मिलकर इसे तैयार किया है. सुबह यहां आकर छात्र पहले एक्सरसाइज करते हैं. उसके बाद शाम को घर जाने के वक्त भी एक्सरसाइज करते हैं.

यह भी पढ़ें- रामोजी फिल्म सिटी में तीन साल बाद फिर शुरू हुई नौवीं दक्षिणी हॉग रैली


वेल्डिंग के अनुदेशक कपिल कुमार ने बताया कि वेल्डिंग तो आमतौर पर सीख ही लेते हैं. लेकिन नए-नए कार्य करने से छात्रों में ऊर्जा का संचार होता है. छात्रों में कॉन्फिडेंस आता है. उनका विश्वास बढ़ता है, उन्हें कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है कि सभी हुनरमंद बनें व आगे एंटरप्रिन्योर बनें.

यह भी पढ़ें- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कमरे को बनाया म्यूजियम, खेल प्रेमियों के लिए बना आकषर्ण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.