ETV Bharat / state

मेरठ में MBA की छात्रा से कथित गैंगरेप का मामला, सैकड़ों छात्रों ने IG कार्यालय को घेरा - breaking news meerut

हंगामा करते छात्र.
हंगामा करते छात्र.
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 2:05 PM IST

11:59 February 15

आईजी कार्यालय पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात

घटना की जानकारी देते आईजी.

मेरठ: एमबीए की छात्रा से कथित गैंगरेप का मामला में आईजी कार्यालय पर छात्रों ने हंगामा किया. सैकड़ों छात्रों ने आईजी कार्यालय को घेरा लिया है. छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है. हापुड़ से अपहरण के बाद बुलंदशहर में गैंपरेप का आरोप लगा है. वहीं मेरठ के मेडिकल कॉलेज में छात्रा का इलाज जारी है.

बता दें कि मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती छात्रा के परिजनों ने बेटी के साथ कथित गैंगरेप का आरोप लगाया था. परिजनों ने बुलंदशहर में लोकेशन मिलने के बाद वहां छात्रा को जंगल से बरामद किया और फिर मेरठ के मेडिकल में भर्ती कराया. वहीं बुलंदशहर पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो छात्रा बस में सवार होकर अपने घर गढ़मुक्तेश्वर जा रही थी. तभी बस अचानक खराब हो गई, जिसके बाद छात्रा ने अपने दोस्त को फोन किया और दोस्त के साथ वह उसी के घर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसा हुआ, जिसमें छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं.

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि गैंगरेप की पुष्टि न तो मेडिकल रिपोर्ट में हुई है और न ही छात्रा के साथ ऐसी कोई वारदात हुई है. फिलहाल छात्रा का इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

वहीं मेरठ में इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस, रालोद और सपा के लोगों ने छात्रों के साथ आईजी कार्यालय को घेर किया है. छात्रों की जबरदस्त नारेबाजी के बीच आईजी कार्यालय का घेराव चल रहा है. छात्र लगातार न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. आईजी ने छात्रों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन अभी तक छात्र टस से मस नहीं हुए हैं.  

11:59 February 15

आईजी कार्यालय पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात

घटना की जानकारी देते आईजी.

मेरठ: एमबीए की छात्रा से कथित गैंगरेप का मामला में आईजी कार्यालय पर छात्रों ने हंगामा किया. सैकड़ों छात्रों ने आईजी कार्यालय को घेरा लिया है. छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है. हापुड़ से अपहरण के बाद बुलंदशहर में गैंपरेप का आरोप लगा है. वहीं मेरठ के मेडिकल कॉलेज में छात्रा का इलाज जारी है.

बता दें कि मेरठ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती छात्रा के परिजनों ने बेटी के साथ कथित गैंगरेप का आरोप लगाया था. परिजनों ने बुलंदशहर में लोकेशन मिलने के बाद वहां छात्रा को जंगल से बरामद किया और फिर मेरठ के मेडिकल में भर्ती कराया. वहीं बुलंदशहर पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो छात्रा बस में सवार होकर अपने घर गढ़मुक्तेश्वर जा रही थी. तभी बस अचानक खराब हो गई, जिसके बाद छात्रा ने अपने दोस्त को फोन किया और दोस्त के साथ वह उसी के घर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसा हुआ, जिसमें छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं.

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि गैंगरेप की पुष्टि न तो मेडिकल रिपोर्ट में हुई है और न ही छात्रा के साथ ऐसी कोई वारदात हुई है. फिलहाल छात्रा का इलाज मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

वहीं मेरठ में इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस, रालोद और सपा के लोगों ने छात्रों के साथ आईजी कार्यालय को घेर किया है. छात्रों की जबरदस्त नारेबाजी के बीच आईजी कार्यालय का घेराव चल रहा है. छात्र लगातार न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. आईजी ने छात्रों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन अभी तक छात्र टस से मस नहीं हुए हैं.  

Last Updated : Feb 15, 2020, 2:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.