मेरठः शहर के थाना मेडिकल क्षेत्र में छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. छात्र ग्राम काजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक का नाम कार्तिक है. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है.
एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक बुधवार को मेरठ में मेडिकल कॉलेज के सामने सोमदत्त विहार के नजदीक चाकुओं से गोदकर एक छात्र की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. मृतक छात्र एक शिक्षण संस्थान के पास किसी दोस्त से मिलने गया था. इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंच गए. उनकी छात्र से कहासुनी होने लगी. हाथापाई की नौबत भी आ गई.
पता चला है कि एक युवक ने चाकू से गोदकर छात्र की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. मृतक छात्र का नाम कार्तिक है जो कि सीसीएस यूनिवर्सिटी का छात्र था. खरखौदा के फफूंडा गांव का मूल निवासी था.
वहीं, हत्या की सूचना पर मरण एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन और थाना प्रभारी मेडिकल मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. एसपी सिटी ने बताया कि एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में तरुण नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है. वहीं, युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर छात्रों ने पहुंचकर काफी हंगामा भी किया और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग भी की. पुलिस ने सभी को समझाकर किसी तरह शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.