मेरठः जिले में बीच सड़क पर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए (student street fight in Meerut ). दोनों गुटों की मारपीट में कई छात्र घायल हो गए. बीच सड़क पर करीब 20 मिनट तक छात्रों के बीच मारपीट होती रही. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया और घायल छात्रों की तहरीर पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. फिलहाल, गंगानगर थाने की पुलिस छात्रों की शिनाख्त में लगी हुई है.
जानकारी के अनुसार, घटना मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र की है. यहां आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़ गए. कहा जा रहा है कि वर्चस्व की जंग को लेकर ग्रेजुएशन के छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. छात्रों के बीच मारपीट को देखकर राहगीर भी खौफ में आ गए. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. घायल छात्रों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. घायल छात्रों की निशानदेही के आधार पर अराजक छात्रों की शिनाख्त की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः दबंगो का कहर : दलित की झोपड़ी में लगाई आग, विरोध करने पर कर दी पिटाई