ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस: मेरठ के राजकीय म्यूजियम में मौजूद हैं आजादी की पहली 'गदर' की यादें

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:00 AM IST

यूपी के मेरठ से देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी. इस गदर से भले ही ब्रिटिश हुकूमत की विदाई नहीं हो सकी लेकिन देशवासियों के दिल में राष्ट्रभक्ति का ज्वर पैदा कर दिया था. मेरठ का राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय इसी क्रांति की जीती-जागती मिसाल है.

देश की पहली क्रांति का दस्तावेज है मेरठ का राजकीय संग्राहलय.

मेरठ: अंग्रेजों के खिलाफ देश में क्रांति की पहली चिंगारी 10 मई 1857 में मेरठ शहर से फूटी थी. हालांकि, यह क्रांति उस वक्त सफल नहीं हुई थी लेकिन इस क्रांति के बाद हर हिंदुस्तानी में देश को आजाद कराने का जज्बा और अधिक जोश भर गया था. पहली क्रांति से जुड़ी यादों को यहां के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में संजोकर रखा गया है. देशभर से लोग यहां आते हैं और यहां मौजूद फोटो गैलरी के माध्यम से क्रांति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.

देश की पहली क्रांति का दस्तावेज है मेरठ का राजकीय संग्राहलय.
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय के खास आकर्षण-
  • राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनी गैलरी में एक गैलरी मेरठ में हुई क्रांति से जुड़ी तस्वीरों की है.
  • दूसरी गैलरी में देशभर में हुए क्रांति आंदोलनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
  • मेरठ प्रांत से जुड़ी गैलरी में 10 मई 1857 को हुई क्रांति से जुड़े हर पहलू को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
  • कुल पांच गैलरियों में से दो गैलरी मुख्य रूप से मेरठ के गदर की कहानी बताती है.
  • इन गैलरियों में काली पलटन मंदिर से शुरू हुई क्रांति की चिंगारी से दिल्ली चलो तक की दास्तान चित्रों से प्रदर्शित की गई है.
  • तीन अन्य गैलरियों में कानपुर और बिहार समेत अन्य जगहों पर हुए विद्रोह के बारे में जानकारी दी गई है.

एक फकीर जिसने क्रांति की चिंगारी सुलगाई-
चित्रों के माध्यम से ही बताया गया है कि कैसे यहां के काली पलटन मंदिर से एक फकीर ने हिंदुस्तानी सैनिकों के दिलों में अंग्रेजों से लड़ने का जोश भरा था. यह फकीर हिंदुस्तानी सैनिकों को अंग्रेजों से जुड़ी जानकारी देता था. इस फकीर ने ही सैनिकों को चर्बी लगे कारतूस की जानकारी दी थी. उस समय मेरठ के कोतवाल धन सिंह गुर्जर थे. भारी आवाज वाले धन सिंह कोतवाल का उन दिनों बड़े रौब का दर्जा था. जब धन सिंह कोतवाल ने मेरठ छावनी में विद्रोह का समाचार सुना तो यह संदेश उन्होंने आस-पास के गांव में पहुंचा दिया. इसके बाद गांव के लोग डंडे, फरसे, भाले आदि लेकर शहर की ओर दौड़ पड़े थे. दिनभर मेरठ में मारकाट के दौरान 'दिल्ली चलो' का नारा लगता रहा था. इसके बाद शाम के समय क्रांतिकारियों की टोली दिल्ली की ओर बढ़ गई थी.

...और कारवां बढ़ता गया-
जानकार बताते हैं कि उस वक्त शहर की नगरवधु ने भी जनता में अंग्रेजों के खिलाफ जोश भरने का काम किया था. उन्होंने भी लोगों को उकसाया और कहा कि वह अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करें. इसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस तरह कारवां बढ़ता चला गया जिसे संभालना अंग्रेज अफसरों के वश से बाहर हो गया. उसी दिन गुस्साए विद्रोहियों की भीड़ ने अंग्रेजों के बंगलों में आग लगा दी थी. उग्र भीड़ ने, जो भी अंग्रेज सामने आया उस पर हमला बोल दिया. विक्टोरिया पार्क से सैनिकों को छुड़ाने के बाद केसरगंज जेल पर धावा बोलकर यहां बंद हिंदुस्तानियों को रिहा कराया गया था.

यहां मौजूद गैलरी में शहर में फूटी क्रांति की पहली चिंगारी से लेकर दिल्ली कूच करने तक की घटनाओं का वर्णन गैलरी में लगे चित्रों के माध्यम से किया गया है. यहां लोग आते हैं और आजादी के लिए हुई क्रांति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.
- पीके मौर्य, अध्यक्ष- स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय

मेरठ: अंग्रेजों के खिलाफ देश में क्रांति की पहली चिंगारी 10 मई 1857 में मेरठ शहर से फूटी थी. हालांकि, यह क्रांति उस वक्त सफल नहीं हुई थी लेकिन इस क्रांति के बाद हर हिंदुस्तानी में देश को आजाद कराने का जज्बा और अधिक जोश भर गया था. पहली क्रांति से जुड़ी यादों को यहां के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में संजोकर रखा गया है. देशभर से लोग यहां आते हैं और यहां मौजूद फोटो गैलरी के माध्यम से क्रांति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.

देश की पहली क्रांति का दस्तावेज है मेरठ का राजकीय संग्राहलय.
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्राहलय के खास आकर्षण-
  • राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनी गैलरी में एक गैलरी मेरठ में हुई क्रांति से जुड़ी तस्वीरों की है.
  • दूसरी गैलरी में देशभर में हुए क्रांति आंदोलनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
  • मेरठ प्रांत से जुड़ी गैलरी में 10 मई 1857 को हुई क्रांति से जुड़े हर पहलू को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
  • कुल पांच गैलरियों में से दो गैलरी मुख्य रूप से मेरठ के गदर की कहानी बताती है.
  • इन गैलरियों में काली पलटन मंदिर से शुरू हुई क्रांति की चिंगारी से दिल्ली चलो तक की दास्तान चित्रों से प्रदर्शित की गई है.
  • तीन अन्य गैलरियों में कानपुर और बिहार समेत अन्य जगहों पर हुए विद्रोह के बारे में जानकारी दी गई है.

एक फकीर जिसने क्रांति की चिंगारी सुलगाई-
चित्रों के माध्यम से ही बताया गया है कि कैसे यहां के काली पलटन मंदिर से एक फकीर ने हिंदुस्तानी सैनिकों के दिलों में अंग्रेजों से लड़ने का जोश भरा था. यह फकीर हिंदुस्तानी सैनिकों को अंग्रेजों से जुड़ी जानकारी देता था. इस फकीर ने ही सैनिकों को चर्बी लगे कारतूस की जानकारी दी थी. उस समय मेरठ के कोतवाल धन सिंह गुर्जर थे. भारी आवाज वाले धन सिंह कोतवाल का उन दिनों बड़े रौब का दर्जा था. जब धन सिंह कोतवाल ने मेरठ छावनी में विद्रोह का समाचार सुना तो यह संदेश उन्होंने आस-पास के गांव में पहुंचा दिया. इसके बाद गांव के लोग डंडे, फरसे, भाले आदि लेकर शहर की ओर दौड़ पड़े थे. दिनभर मेरठ में मारकाट के दौरान 'दिल्ली चलो' का नारा लगता रहा था. इसके बाद शाम के समय क्रांतिकारियों की टोली दिल्ली की ओर बढ़ गई थी.

...और कारवां बढ़ता गया-
जानकार बताते हैं कि उस वक्त शहर की नगरवधु ने भी जनता में अंग्रेजों के खिलाफ जोश भरने का काम किया था. उन्होंने भी लोगों को उकसाया और कहा कि वह अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करें. इसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस तरह कारवां बढ़ता चला गया जिसे संभालना अंग्रेज अफसरों के वश से बाहर हो गया. उसी दिन गुस्साए विद्रोहियों की भीड़ ने अंग्रेजों के बंगलों में आग लगा दी थी. उग्र भीड़ ने, जो भी अंग्रेज सामने आया उस पर हमला बोल दिया. विक्टोरिया पार्क से सैनिकों को छुड़ाने के बाद केसरगंज जेल पर धावा बोलकर यहां बंद हिंदुस्तानियों को रिहा कराया गया था.

यहां मौजूद गैलरी में शहर में फूटी क्रांति की पहली चिंगारी से लेकर दिल्ली कूच करने तक की घटनाओं का वर्णन गैलरी में लगे चित्रों के माध्यम से किया गया है. यहां लोग आते हैं और आजादी के लिए हुई क्रांति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.
- पीके मौर्य, अध्यक्ष- स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय

Intro:स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: इस संग्रहालय में मौजूद है पहली क्रांति से जुड़ी यादें, देख कर भर जाता है देश भक्ति का जोश
मेरठ: अंग्रेजो के खिलाफ देश के अंदर क्रांति की पहली चिंगारी 10 मई 1857 में मेरठ शहर से फूटी थी, हालांकि यह क्रांति उस वक्त सफल नहीं हुई थी लेकिन इस क्रांति के बाद देश को आजाद कराने का जज्बा हर हिंदुस्तानी में और अधिक जोश भरने लगा था। पहली क्रांति से जुड़ी यादों को यहां के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में संजोकर रखा गया है। देशभर से लोग यहां आते हैं और यहां मौजूद फोटो गैलरी के माध्यम से क्रांति के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।


Body:राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनी गैलरी में एक गैलरी मेरठ में हुई क्रान्ति से जुड़ी तस्वीरों की है, जबकि दूसरी गैलरी में देशभर में हुए क्रांति आंदोलनों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। मेरठ प्रांत से जुड़ी गैलरी में 10 मई 1857 को हुई क्रांति से जुड़े हर पहलू को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। चित्रों के माध्यम से ही बताया गया है कि कैसे यहां के काली पलटन मंदिर से एक फकीर ने हिंदुस्तानी सैनिकों के दिलों में अंग्रेजों से लड़ने का जोश भरा था। बताते हैं कि यह फकीर हिंदुस्तानी सैनिकों को अंग्रेजों से जुड़ी जानकारी देता था। इस फकीर ने ही सैनिकों को चर्बी लगे कारतूस की जानकारी दी थी। उस समय मेरठ के कोतवाल धन सिंह गुर्जर थे। भारी आवाज वाले धन सिंह कोतवाल का उन दिनों बड़े रौब का दर्जा था। बताया जाता है कि धन सिंह कोतवाल ने जब मेरठ छावनी में विद्रोह का समाचार सुना तो यह संदेश उन्होंने आस-पास के गांव में पहुंचा दिया, जिसके बाद गांव के लोग डंडे फरसे, भाले आदि लेकर शहर की ओर दौड़ पड़े थे। दिनभर मेरठ में मारकाट के दौरान दिल्ली चलो का नारा लगता रहा था। जिसके बाद शाम के समय क्रांतिकारियों की टोली दिल्ली की ओर बढ़ गई थी। जानकार बताते हैं उस वक्त शहर की नगरवधु ने भी जनता में अंग्रेजों के खिलाफ जोश भरने का काम किया था। उन्होंने भी लोगों को उकसाया और कहा कि वह अंग्रेजों का डटकर मुकाबला करें, जिसके बाद लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। इस तरह कारवां बढ़ता चला गया जिसे संभालना अंग्रेज अफसरों के वश से बाहर हो गया। उस दिन गुस्साए विद्रोहियों की भीड़ ने अंग्रेजों के बंगलों में आग लगा दी थी। उस दिन उग्र भीड़ ने जो भी अंग्रेज सामने आया उस पर हमला बोल दिया। विक्टोरिया पार्क से सैनिकों को छुड़ाने के बाद केसरगंज जेल पर धावा बोलकर यहां बंद हिंदुस्तानियों को रिहा कराया गया था।




Conclusion:राजकीय स्वतंत्रा संग्राम संग्रहालय के संग्रहालय अध्यक्ष पीके मौर्य का कहना है कि यहां मौजूद गैलरी में शहर में फूटी क्रांति की पहली चिंगारी से लेकर दिल्ली कूच करने तक की घटनाओं का वर्णन गैलरी में लगे चित्रों के माध्यम से किया गया है। यहां लोग आते हैं और आजादी के लिए हुई क्रांति के बारे में जानकारी हासिल।

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.