मेरठः जिले में नशे के काले कारोबार के खिलाफ एसटीएफ (STF) ने शिकंजा कस दिया है. एसटीएफ मेरठ ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत वेस्ट यूपी में नशे का कारोबार (drug trade) चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद की गई है.
वेस्ट यूपी में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. वेस्ट यूपी के बड़े नशा माफिया में एक मेरठ के तस्लीम पर कार्रवाई करने के बाद अब एसटीएफ की टीम ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है. एसटीएफ की टीम ने सहारनपुर से कृष्णा, अमित और रविंद्र को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के मुताबिक इनके पास से एक मोटरसाइकिल और डेढ़ किलो स्मैक बरामद की गई है. इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरेली से नशे की खेप लेकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करते थे.
पिछले 2 साल से वह इसी धंधे में लिप्त थे और उन्होंने करोड़ों की संपत्ति इस काले कारोबार से जुटाई है. आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और करीब 89,000 रुपए बरामद हुए हैं. एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी कर सहारनपुर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल