मेरठ: जिले में सीएए के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशानन ने अब 400 शस्त्र लाइसेंस रिन्यूअल पर रोक लगा दी है. वहीं 117 शस्त्र लाइसेंस धारकों को नोटिस भी जारी किया है. अंदेशा है कि शस्त्र लाइसेंसी हथियार का प्रयाेग प्रदर्शन में किया गया था.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए दंगे के उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में अब तक 13 के नाम एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: रामपुर: उपद्रव करने वाले 24 से अधिक लोगों को नोटिस
इसके अलावा प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर उपद्रवियों को नोटिस जारी किया जा रहा है. सरकारी संपत्ति की हुई हानि की भरपाई के लिए 148 लोगों की सूची तैयार की गई है. इन सभी से इस नुकसान की भरपाई की जाएगी.