ETV Bharat / state

मेरठ में सपा के नए जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी की बैठक में नहीं पहुंचे पार्टी के तीनों विधायक

मेरठ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के चहेते विपिन चौधरी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिलाध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक में पार्टी के विधायक ही शामिल नहीं हुए.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:32 PM IST

मेरठ : मेरठ में समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने विपिन चौधरी को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बना दिया. शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक से सपा के तीनों विधायक समेत महानगर अध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाए रखी.

गौरतलब है कि बीते दिनों सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने अचानक समाजवादी पार्टी से किनारा कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद पार्टी में अंदरूनी कलह की बात सामने आई थी. इससे पहले भी देखा गया था कि जब निकाय चुनावों में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रोड शो किया था, तब भी सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी और किठौर से विधायक शाहिद मंजूर ने इससे दूरी बनाए रखी थी. नतीजा ये रहा कि पार्टी में आपसी कलह के चलते यहां तीसरे नम्बर पर निकाय चुनाव में सन्तोष करना पड़ा था. इस बार मेरठ जिले की बागडोर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विपिन चौधरी को दी गई है. विपिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के खास माने जाते हैं.

आज जब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की मेरठ में ताजपोशी हुई तो शिवपाल सिंह यादव की टीम के प्रमुख लोग ही नए जिलाध्यक्ष के साथ फोटो सेशन में दिखाई दिए. चाचा-भतीजे के एक होने से पहले विपिन चौधरी प्रसपा में थे. विपिन चौधरी ने हालांकि सीधे तौर पर कोई भी जवाब देना उचित नहीं समझा. वहीं कुछ अन्य नेता दबी जुबान में बहुत कुछ कह रहे थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह पार्टी को जिले में मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. सपा जिलाध्यक्ष ने कमिश्नरी दफ्तर के निकट चौधरी चरण सिंह पार्क में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ें : ऊर्जा राज्यमंत्री बोले, हमारी सरकार जो कहती है वो करती है, सपा मुखिया के बयान पर कही यह बात

मेरठ : मेरठ में समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने विपिन चौधरी को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बना दिया. शुक्रवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक से सपा के तीनों विधायक समेत महानगर अध्यक्ष और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाए रखी.

गौरतलब है कि बीते दिनों सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने अचानक समाजवादी पार्टी से किनारा कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इसके बाद पार्टी में अंदरूनी कलह की बात सामने आई थी. इससे पहले भी देखा गया था कि जब निकाय चुनावों में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रोड शो किया था, तब भी सपा के शहर विधायक रफीक अंसारी और किठौर से विधायक शाहिद मंजूर ने इससे दूरी बनाए रखी थी. नतीजा ये रहा कि पार्टी में आपसी कलह के चलते यहां तीसरे नम्बर पर निकाय चुनाव में सन्तोष करना पड़ा था. इस बार मेरठ जिले की बागडोर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विपिन चौधरी को दी गई है. विपिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के खास माने जाते हैं.

आज जब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की मेरठ में ताजपोशी हुई तो शिवपाल सिंह यादव की टीम के प्रमुख लोग ही नए जिलाध्यक्ष के साथ फोटो सेशन में दिखाई दिए. चाचा-भतीजे के एक होने से पहले विपिन चौधरी प्रसपा में थे. विपिन चौधरी ने हालांकि सीधे तौर पर कोई भी जवाब देना उचित नहीं समझा. वहीं कुछ अन्य नेता दबी जुबान में बहुत कुछ कह रहे थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह पार्टी को जिले में मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. सपा जिलाध्यक्ष ने कमिश्नरी दफ्तर के निकट चौधरी चरण सिंह पार्क में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

यह भी पढ़ें : ऊर्जा राज्यमंत्री बोले, हमारी सरकार जो कहती है वो करती है, सपा मुखिया के बयान पर कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.