मेरठ : जिले की सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव सलावा में कथित तौर पर ठाकुर और दलित परिवारों के बीच विवाद चल रहा है. आरोप है कि ठाकुर समुदाय के लोगों ने दलित वर्ग के साथ मारपीट की है. यह विवाद बीते 20 फरवरी को सरधना सीट पर हो रही वोटिंग वाले दिन भी हुआ था. इसी प्रकार सोमवार की रात को कुछ लोगों ने दलित वर्ग के लोगों के घर पर हमला किया.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थकों ने लोगों के साथ मारपीट की थी. इस मामले को लेकर रविवार को नव निर्वाचित सपा विधायक अतुल प्रधान ने पीड़ितों के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. विधायक अतुल प्रधान ने पीड़ितों का कुशल क्षेम जानने के बाद अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ की मांग की.
इस दौरान अतुल प्रधान ने कहा कि सलावा गांव की दलित बस्तियों में रहने वाले लोगों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है. अतुल प्रधान ने कहा कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था चाहते हैं. अतुल प्रधान का कहना है कि बीजेपी विधायक के चुनाव हारने से नाराज उनके समर्थकों ने लोगों के साथ मारपीट की है. उन्होने बताया बताया कि मतदान के दिन भी कुछ लोगों को वोट डालने से रोका गया था.
सोमवार को सपा विधायक अतुल प्रधान पहले पीड़ितो के साथ पहले एसपी से मिले फिर एडीजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की. अतुल प्रधान ने बताया कि एडीजी ने भरोसा दिया है कि पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है.