ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, बेटी घायल - मेरठ सड़क हादसे में दो की मौत

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाप-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई.

घटनास्थल पर खड़े ग्रामीण और पुलिस.
घटनास्थल पर खड़े ग्रामीण और पुलिस.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 5:13 PM IST

मेरठ: खरखौदा क्षेत्र में शनिवार (12 दिसंबर) को हापुड़ बाईपास पर सड़क हादसे के दौरान पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के हापुड़ बाईपास पर भीषण हादसा हो गया. यहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. खून से लथपथ शव सड़क पर पड़े रहे. घटना के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अक्सर होता रहता है हादसा

पुलिस के मुताबिक घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर कट और अंडर पास नहीं है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत होती रहती है.

मेरठ: खरखौदा क्षेत्र में शनिवार (12 दिसंबर) को हापुड़ बाईपास पर सड़क हादसे के दौरान पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के हापुड़ बाईपास पर भीषण हादसा हो गया. यहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया. खून से लथपथ शव सड़क पर पड़े रहे. घटना के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अक्सर होता रहता है हादसा

पुलिस के मुताबिक घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर कट और अंडर पास नहीं है, जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे में लोगों की मौत होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.