मेरठ: यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गुरुवार को लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. लेखपाल परीक्षा (UP Lekhpal exam 2022) में सेंध लगाने वाला सुमित अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में पास कराने का दावा करता था. यहीं नहीं, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में भी सुमित ने अपने कुछ सॉल्वर बैठाए थे, जिसमें परीक्षा में पास कराने के लिए 7,00,000 में सौदा हुआ था. लेकिन एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने इसे गाजियाबाद के लोनी बस स्टैंड (loni bus stand ghaziabad) से गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपी सुमित ने एसटीएफ को बताया कि वर्ष 2018 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में कुरुक्षेत्र हरियाणा के परीक्षा केंद्र पर 200 सॉल्वर बैठाए थे. परंतु वह दोनों ही बायोमेट्रिक में निकल गए थे. इसी भर्ती में उसने 8 सॉल्वर बैठाने के लिए अपने गांव के राहुल को 17,00,000 रुपये एडवांस दिए थे. राहुल का संबंध नीरज निवासी सोनीपत हरियाणा से है, जो राहुल के कहने पर बिहार और हरियाणा से सॉल्वर लेकर आता है. यही परीक्षा उत्तर प्रदेश में भी संचालित की जा रही थी. जिसमें सॉल्वर बैठाने की योजना बनाई गई थी. लेकिन परीक्षा के समय ही उसके और उसके साथी संजीव, नवीन , विक्रांत , गौरव , सचिन और अंकित के मंसूबों पर एसटीएफ ने पानी फेर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
इस पूरे मामले में राहुल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया था. ऐसे में जुलाई 2022 में यूपी लेखपाल परीक्षा में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मुरादाबाद के परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वड बैठाए थे. परीक्षा के समय ही उसके साथियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मुख्य आरोपी सुमित मौक सेफरार चल रहा था. यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गुरुवार को उसे लोनी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और उसे मेरठ ले आई है जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में दो लाख का इनामी बदमाश मनीष सिंह ढेर