मेरठ : राशन घोटाले को लेकर सरकार कड़ा रुख अपना रही है. सीएम योगी से शिकायत के बाद जिले में राशन घोटालों में दर्ज किए गए 90 मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. राशन घोटाले की जांच के लिए एसपी देहात को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसी के साथ क्राइम ब्रांच में लंबित सभी मुकदमों की फाइल तलब कर ली गई है.
लंबे समय से लटके पड़े थे मामले
- मेरठ जिले में 149 राशन डीलरों के खिलाफ कुल 90 फायर दर्ज कराए गए थे.
- मुकदमे दर्ज होने के बाद सभी मामले लंबे समय से लंबित पड़े थे.
- ऐसे में एसएसपी मेरठ नितिन तिवारी की ओर से एसआईटी का गठन किया है.
- इतनी बड़ी कार्रवाई से राशन घोटाला करने वालों में हड़कंप मच गया है.
- इन मामलों का नोडल अधिकारी एसपी देहात को बनाया गया है.
- इसके चलते एसपी देहात ने क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल की मीटिंग ली.
- मीटिंग में राशन घोटाले से जुड़ी तमाम फाइलों और मुकदमों की सुनवाई को एक जगह पर करने का निर्देश दिया है.
- करीब आधे घंटे की बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.
- जल्द से जल्द सभी मामलों में चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करने के निर्देश हैं