मेरठ: कमिश्नरी पर धरना दे रहे त्यागी समाज के नेताओं ने बड़ा ऐलान किया है कि शुक्रवार को त्यागी समाज मेरठ के सिवाया स्थित टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि कई अन्य स्थानों पर और टोल प्लाजा पर त्यागी समाज के लोग प्रदर्शन कर सकते हैं.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज का कमिश्नरी पार्क में 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरने में आसपास के क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोग भी लगातार पहुंच रहे हैं. त्यागी समाज ने गुरुवार को ऐलान किया कि शुक्रवार को त्यागी समाज टोल प्लाजा का घेराव करेगा और वहीं धरना प्रदर्शन भी होगा.
शुक्रवार को त्यागी समाज करेगा टोलप्लाजा का घेराव त्यागी समाज के वरिष्ठ नेता मांगेराम त्यागी ने कहा कि केवल मेरठ में ही त्यागी समाज प्रदर्शन नहीं करेगा, ऐसा भी हो सकता है कि मुजफ्फरनगर का त्यागी समाज भी टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर सरकार को अपनी ताकत अहसास कराया जाएगा. बीते दिनों त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज मोर्चा(Tyagi Bhumihar Brahmin Samaj Morcha) की तरफ से प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांगपत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिया गया था.मांगेराम त्यागी ने कहा कि अनु त्यागी के पति श्रीकांत त्यागी ने अगर एक महिला से अपशब्द बोले तो बड़ी कार्रवाई हुई, जबकि श्रीकांत त्यागी की पत्नी को पुलिस ने चार दिन तक अवैध हिरासत में रखा और उसके साथ बदसलूकी की. इस मामलें में क्यों कार्रवाई नहीं हुई. इन लोगों ने इंगला त्यागी और अनु त्यागी को कई दिन तक बिना किसी ठोस वजह के हिरासत में रखा.इस बात का त्यागी समाज में बेहद रोष है. अब कल शुक्रवार को क्या होगा, ये तो कल ही पता चलेगा. सरकार त्यागी समाज की नाराजगी को समझना नहीं चाहती है. हम सब यही नहीं रूकने वाले हैं.
यह भी पढे़ं:श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने दिया धरना, मांगें नहीं मानने पर टोल प्लाजा फ्री करने की दी चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली देहरादून हाइवे के अलावा टोल प्लाजा पर मेरठ का त्यागी समाज अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में टोल पर कब्जा कर के टोल को फ्री कर देंगे. वहीं, त्यागी समाज के नेता कुलदीप त्यागी ने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी. इस पर भी कल ही निर्णय किया जाएगा.
यह भी पढे़ं:त्यागी समाज का ऐलान, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन