मेरठ: शोभित यूनिवर्सिटी अपना 11वां दीक्षांत समारोह 14 मार्च को मनाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक होंगे. यूनिवर्सिटी इस दीक्षांत समारोह के दौरान सत्यपाल मलिक को मानद उपाधि प्रदान करेगी.
मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल पीएचडी के 63 स्टूडेंट्स को अपने हाथों से डिग्री प्रदान करेंगे. कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा. उनको यह उपाधि सामाजिक कार्य व उनके राष्ट्रहित के प्रति दिए जा रहे योगदान को देखते हुए प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट एशिया में बेस्ट, मिला अवॉर्ड
इस दौरान में यूनिवर्सिटी में किए जा रहे रिसर्च आदि के बारे में भी जानकारी देते हुए कुलाधिपति ने बताया कि यहां रुद्राक्ष और कल्पतरु पर भी शोध किया जा रहा है. इनकी धार्मिक मान्यता के अलावा वैज्ञानिक आधार को रिसर्च के माध्यम से सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है.
कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में 440 छात्राएं और 902 छात्र हैं. इनमें विदेशी छात्र भी शामिल हैं. बताया कि दीक्षांत समारोह में कुछ विदेशी अतिथियों को भी शामिल होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब वह दीक्षांत समारोह में उपस्थित नहीं हो सकेंगे.