मेरठ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा धार्मिक स्थलों में जाने के लिए पांच लोगों को ही अनुमति दी गई है. जिसको लेकर बड़े-बड़े उलेमाओं ने भी मुस्लिमों से अपील की थी कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर रहकर ही नमाज को अदा करें. वहीं अब मेरठ के शहर काजी जैनुल साजिददीन ने भी ईद को लेकर लोगो से अपील की है कि ईद की नमाज सभी लोग अपने घर पर रह कर अदा करें.
शहर काजी ने दिए दिशा-निर्देश
बता दें कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए शासन द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन लगाया गया है. इस दौरान मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए केवल 5 लोगों को ही अनुमति दी गई है. अब जब 2 दिन बाद ईद का त्योहार है ऐसे में शहर काजी ने ईद की नमाज को लेकर जिले के तमाम मस्जिदों के इमाम और कमेटियों को दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस बार ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं की जाएगी. तमाम मस्जिदों के इमाम और कमेटी अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कराएंगे.
शहर काजी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर मेरठ सहित पूरे देश में काफी तेजी से फैल रही है. इसलिए सभी मस्जिदों के इमाम और कमेटी नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखेंगे. साथ ही नमाज के बाद कोई भी मस्जिदों के बाहर, चौक-चौराहों पर गली-मोहल्लों में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं करेगा. उन्होंने ईद की नमाज के दौरान जिला, राज्य, देश और दुनिया के तमाम आलम-ए-इस्लाम को इस कोरोनावायरस बीमारी से बचने को लेकर भी दुआ करने की अपील की है. उन्होंने पूरी तरह प्रशासन को भी सहयोग देने की बात कही है.